प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 अप्रैल, 2022) को 100वीं बार देश के साथ ‘मन की बात’ की। इस दौरान देश-दुनिया में इस कार्यक्रम की धूम रही। अब फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्यक्रम ‘मन की बात’ की जम कर तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के साथ कनेक्टेड रहते हैं, जो कि एक महान नेता की निशानी है। शाहिद कपूर हाल ही में ‘फर्जी’ वेब सीरीज में दिखे थे।
शाहिद कपूर ने कहा कि इतिहास में जो भी सबसे लोकप्रिय और महान नेता रहे हैं, चाहे वो राजा हों या फिर प्रधानमंत्री, उनका हमेशा लोगों से जुड़ाव बना रहा है। शाहिद कपूर ने कहा कि ‘मन की बात’ का कनेक्शन काफी गहरा है। उन्होंने कहा कि अपने मन की बात कहना, लोगों की बात सुनना और अपनी बातें उन तक पहुँचा पाना – इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम एक उत्कृष्ट फॉर्मेट है।
#WATCH| "Modi ji wanted to stay connected with people, that is the sign of a great leader…I felt very fortunate that I was called here…": Actor Shahid Kapoor after listening to 100th episode of #MannKiBaat pic.twitter.com/Fq9tAgFp6l
— ANI (@ANI) April 30, 2023
बता दें कि शाहिद कपूर मुंबई में महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुँचे थे। उनके अलावा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। कई अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। शाहिद कपूर ने कहा कि वो खुद को काफी सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया। उन्होंने याद किया कि इस कार्यक्रम के साढ़े 9 साल हो गए हैं।
#WATCH| …"I felt inspired, if one leader can show us the right path, there is nothing impossible…": Film Director Rohit Shetty after listening to 100th episode of #MannKiBaat pic.twitter.com/VNws0EQKkP
— ANI (@ANI) April 30, 2023
वहीं फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा कि उन्हें प्रेरणा मिली कि एक नेता जब राह दिखाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने स्टार्टअप्स और समाजिक कार्यकर्ताओं को भी इससे फायदा होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि हम इतने खुशनसीब हैं कि हमारे पास ऐसे नेता हैं जिनकी लोग बात सुनते हैं, जिनसे प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ से कई लोगों की मदद हुई। हिमालय को ग्रीन करने वाले उदाहरण की बात करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भी ये कार्यक्रम टेलीकास्ट हुआ है।