सोशल मीडिया में आजकल हार्ट अटैक और इससे होने वाली अचानक मौतों को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएँ कई दिनों से चल रही हैं। अब 2 बड़े सेलेब्रिटियों को हार्ट अटैक आने की खबर है। इनमें से एक भारत के हैं तो एक ब्राजील के। जहाँ अभिनेता श्रेयस तलपड़े ‘वेलकम टू जंगल’ फिल्म की शूटिंग के बाद अचानक से गिर कर बेहोश हो गए, वहीं गायक पेड्रो हेनरिक अपने एक स्टेज परफॉर्मेंस के दर्जन अचानक से गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
अभिनेता श्रेयस तलपड़े ‘वेलकम’ फिल्म की तीसरी क़िस्त ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग में व्यस्त थे। गुरुवार (24 दिसंबर, 2023) की शाम को उन्हें अचानक से हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुंबई के अँधेरी क्षेत्र में स्थित Bellevue अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वो अब ठीक हैं। उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई है, ये सर्जरी सफल रही।
अस्पताल ने बताया कि उन्हें रात 10 बजे भर्ती कराया गया। ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग के दौरान ही वो असहज महसूस करने लगे थे। 2005 की स्पोर्ट्स फिल्म ‘इक़बाल’ से लोकप्रियता बटोरने वाले श्रेयस तलपड़े 47 साल के हैं। अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ में तलपड़े ने उन्हें हिंदी में आवाज़ दी। ‘ओम शांति ओम’ (2007) और ‘गोलमाल’ सीरीज में उनका अभिनय काफी सराहा गया। कंगना रनौत की आपातकाल पर आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखाई देंगे।
स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ब्राजील के गायक पेड्रो हेनरिक की मौत
ब्राजील के गायक पेड्रो हेनरिक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से गिर पड़े और उनकी मौत हो गई है। वो गॉस्पेल (जीसस क्राइस्ट की कहानी वाला गाना) गायक भी थे। उनके रिकॉर्ड लेबल ‘Todah Music’ ने उनके निधन की पुष्टि की है। बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। उनकी उम्र मात्र 30 वर्ष थी। मौत से पहले वो ‘Vaj Ser Tao Lindo’ गाने पर परफॉर्म कर रहे थे, जो उनका फेमस गाना है।
Brazil 🇧🇷 Brazilian Gospel Singer Pedro Henrique 30, drops to the ground and Dies Suddenly Mid Performance. And so we have Another 𝙐𝙣𝙛𝙤𝙧𝙩𝙪𝙣𝙖𝙩𝙚 𝘾𝙤𝙞𝙣𝙘𝙞𝙙𝙚𝙣𝙘𝙚…👇 pic.twitter.com/1yujgaPzDA
— 𝙍𝙄𝙎𝙀𝙈𝙀𝙇𝘽𝙊𝙐𝙍𝙉𝙀 (@Risemelbourne) December 15, 2023
‘Todah Music’ ने अपने बयान में कहा कि जीवन में कई ऐसी कठिन परिस्थितियाँ आ जाती हैं जिनका कोई स्पष्टीकरण नहीं होता। कंपनी ने कहा कि ईश्वर की इच्छा सर्वोपरि है और कंपनी ने पेड्रो हेनरिक को एक खुशमिजाज युवा करार दिया, जो सबके दोस्त थे। वो अपने माँ-बाप के एकमात्र बेटे थे। शादी के बाद वो पिता भी बन गए थे। कंपनी ने कहा कि ईसाई संगीत जगत शोक में है। बहिया स्थित पोर्टो सेगरो में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।