सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को ही रिया चक्रवर्ती ने भी एक वीडियो संदेश के माध्यम से न्याय की माँग की थी। इधर रिपब्लिक टीवी से बातचीत में सुशांत को दवाई देने की बात उनके दोस्त सिद्धार्थ पिथानी ने कबूली है।
इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्स्वामी ने भी पीएमओ को पत्र लिखकर अभिनेता के मौत की सीबीआई जाँच का अनुरोध किया था।
सिद्धार्थ और सुशांत एक साल फ्लैटमेट रहे थे। आत्महत्या से कुछ घंटों पहले तक भी सुशांत उनके ही साथ थे। हालॉंकि, रिया चकवर्ती से जुड़े सवाल पूछे जाने पर सिद्धार्थ बीच में ही रिपब्लिक टीवी का इंटरव्यू छोड़कर चले गए। इससे पहले उन्होंने रिया को जानने से इनकार किया था। साथ ही सुशांत के पिता केके सिंह के आरोपों को भी खारिज कर दिया था।
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिथानी ने समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया है कि वह सुशांत को एक डॉक्टर के कहे अनुसार दवाइयाँ देते थे। उन्होंने कहा, “मैंने दो गोलियाँ दीं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वे किस चीज़ की थी। “
सुशांत के घर छोड़ने से पहले रिया चक्रवर्ती के साथ हुई आखिरी बातचीत का खुलासा करते हुए, पिथानी ने कहा, “उसने कहा कि उसकी देखभाल करो, मैं सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हूँ, जब भी जरूरत होगी मैं वापस आ जाऊँगी।”
पिथानी ने आगे कहा कि उन्होंने उन्हें प्राइवेसी दी और कभी भी उनके निजी जीवन में दखलअंदाजी नहीं की। सुशांत की मौत के पहले उनके घर पर हुई किसी पार्टी के सवाल पर सिद्धार्थ पिथानी ने कहा कि वहाँ कोई पार्टी नहीं हुई थी। जब सिद्धार्थ से रिया और सुशांत के के बीच उनके डिप्रेशन को लेकर चल रही बातों पर सवाल पूछे गए तो सिद्धार्थ ने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया।
इससे पहले सिद्धार्थ ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था, “वह 13 की रात को लगभग 1 बजे मेरे कमरे में आया और कहा- बुद्ध, तुम अभी तक सोए नहीं हो? मैंने उससे पूछा- तुम सोए क्यों नहीं? उसने कहा- मैं अभी सोने जा रहा हूँ। हमने एक-दूसरे को शुभरात्रि कहा। अगली सुबह, जब मैं नीचे गया, केशव ने मुझसे कहा कि सर दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। दीपेश और मैंने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाने की कोशिश की। हमने चाबी बनाने वाले को फोन किया। बहन को भी तुरंत बताया, वो भी वहाँ पहुँच गई। जब हमने दरवाजा खोला, तो वह फाँसी से लटका हुआ था।”
‘डरे हुए थे सुशांत’
अर्नब गोस्वामी के साथ बातचीत में ही सुशांत की ही एक दोस्त स्मिता ने दावा किया है कि दिशा सलियन की मौत के बाद अभिनेता सुशांत अपनी जिन्दगी के लिए बेहद डरे हुए थे और मुंबई छोड़ना चाहते थे। उसने सुशांत की बहन मीतू सिंह का जिक्र करते हुए कहा, “सुशांत ने उसे बताया कि वह डर गया था और दिशा की मौत के बाद शहर छोड़ना चाहता था।”
स्मिता ने कहा कि खबरों में आने लगा कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है। इस सिचुएशन से सुशांत की घबराहट बढ़ गई कि कहीं दिशा की मौत के केस में उनको फंसा न दिया जाए वह इसी वजह से लगातार गूगल चेक कर रहे थे। रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था, जिस वजह से वह और भी परेशान थे।
स्मिता ने कहा- “8 जून के दिन रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। मुझे बताया गया था कि दो बड़े सामान भरे हुए बैग उसके साथ थे, शायद वो बैग टूट गए, और ड्राइवर ने उसे उसके घर पर छोड़ दिया। मीतू दी उसी शाम आई। सुशांत बिलकुल ठीक था। 9 तारीख को दिशा सलियन की मौत ने सुशांत को काफी परेशान किया। वह मीतू दी को लगातार कह रहा था, ‘वे अब मुझे नहीं छोड़ेंगे। वे मेरे पीछे आएँगे।’ वह बहुत चिंतित था। दिशा की मौत से पहले, वह टीटी खेल रहा था, उसने योग के अपनी क्लास पूरी कर ली थी। लेकिन दिशा की मौत के बाद, उन्होंने मीतू दी को बार-बार कहा- वे अब मेरा पीछा करेंगे। मुझे नहीं पता कि वे ‘किस’ के बारे में बात कर रहे थे, उन्होंने उस बारे में कभी किसी को नहीं बताया।”
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जाँच कर रही है। बुधवार (जुलाई 29, 2020) को रिया ने उच्चतम न्यायालय का रूख करते हुए पटना में उसके खिलाफ दर्ज FIR को मुंबई स्थानांतरित करने की माँग की थी। इसके खिलाफ बिहार सरकार ने कैविएट दायर की है।
सुशांत की बहन श्वेता ने की PM मोदी से न्याय की माँग
शुक्रवार (जुलाई 31, 2020) को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बेहद साधारण कपड़ों में और बिना मेकअप के एक वीडियो रिलीज कर न्याय की माँग की थी। अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की अपील की है।
01 अगस्त की सुबह ही ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- “मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूँ और मैं पूरे मामले की तत्काल जाँच का अनुरोध करती हूँ। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। #JusticeForSushant #SatyamevaJayat.”
I am sister of Sushant Singh Rajput and I request an urgent scan of the whole case. We believe in India’s judicial system & expect justice at any cost. @narendramodi @PMOIndia #JusticeForSushant #SatyamevaJayate pic.twitter.com/dcDP6JQV8N
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 1, 2020
ट्वीट के साथ ही एक सन्देश का पोस्टर शेयर करते हुए श्वेता सिंह ने लिखा है “डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ और सच के लिए खड़े होते हैं। हम बहुत सामान्य परिवार से हैं। मेरे भाई के पास कोई गॉडफादर नहीं था, जब वह बॉलीवुड में थे और ना ही हमारे पास अब कोई गॉडफादर है। मेरा अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ साफ तरीके से सँभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ कोई छेड़खानी ना की जाए। इंसाफ की उम्मीद है।”