मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी यादें अब भी ताजा हैं। जिस तरह केके की मौत हुई है। इस बीच उनके एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर गाना गाते दिख रहे हैं, लेकिन उग्र भीड़ उनके ऊपर बोतलें फेंकती रही। हालाँकि, लोगों के इस रवैये के बाद भी वो परफॉर्मेंस देते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो करीब 23 साल पुराना वर्ष 1999 का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना महाराष्ट्र के पुणे के रंग भवन में इंडिपेंडेंस रॉक गिग के दौरान हुई थी। इसकी शुरुआत ‘स्ट्रेंजर्स’ नामक एक स्थानीय बैंड के एक एक्ट के साथ हुई। इसके बाद नंबर आया भारतीय मेटल के दिग्गज ‘मिलेनियम’ का। मिलेनियम का सेट खत्म होते ही केके अपने पहले एल्बम ‘पल’ के प्रचार के लिए स्टेज पर पहुँचे।
हालाँकि, चूँकि वहाँ बैठे लोग अपने मनपसंद बैंड मिलेनियम को और अधिक सुनना चाहते थे और इसी कारण उन्हें इस तरह से केके का आना अच्छा नहीं लगा। केके ने अपने गाने को शुरू ही किया था कि उग्र लोगों ने उन पर पानी की खाली बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। हालाँकि, भीड़ के इस रवैये से निराश या हताश हुए बिना ही केके लगातार गाते रहे।
केके की मौत
गौरतलब है कि सिंगर केके की मौत 31 मई 2022 को हो गई। वो कोलकाता में एक शो करने के लिए आए थे। बताया गया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट (हार्ट अटैक) की वजह से हुई। हालाँकि, उनके चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले थे, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।
उनकी मृत्यु के बाद खबर आई कि जहाँ वह अपनी आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे थे वहीं से उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी। भीड़ से भरे बंद ऑडिटोरियम में किसी एसी का इंतजाम नहीं था। केके ने इसे लेकर शिकायत भी की थी। मगर फिर भी कार्यक्रम प्रबंधकों ने इंतजाम नहीं किया।