‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और ‘अनारकली ऑफ आरा’ की अभिनेत्री स्वरा भास्कर की तकरार आपने कई बार सोशल मीडिया में देखी होगी। पर आप शायद ही जानते हों कि कभी स्वरा भास्कर के साथ अग्निहोत्री फिल्म बनाने जा रहे थे। लेकिन शूटिंग से पहले उन्होंने बॉलीवुड की इस लिबरल अदाकारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसकी वजह अग्निहोत्री ने एक हालिया इंटरव्यू में बताई है।
विवेक अग्निहोत्री ने Lehren को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ के लिए स्वरा भास्कर को साइन किया था। लेकिन लास्ट मिनट पर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। उन्होंने कहा, “हमारे उस (फिल्म) के लिए स्वरा भास्कर थी। स्वरा वह फिल्म कर रही थी। शूटिंग से एक दिन पहले, मैं हैदराबाद के लिए उड़ान भर रहा था और मेरे निर्माता ने कहा कि अगर कोई फिल्म से पहले इतने नखरे दिखाती है तो फिल्म के बाद यह काफी मुश्किल होने वाला है। इसलिए हमने उन्हें आखिरी मिनट में रिप्लेस कर दिया।” नीचे के वीडियो में आप यह बात 25वें मिनट से सुन सकते हैं।
बताया जाता है कि इसी घटना के बाद से ही स्वरा और विवेक के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भिड़ते रहते हैं। स्वरा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी अग्निहोत्री की आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, “अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको सफलता के लिए आपकी मेहनत को बधाई दे तो पहले बीते 5 साल में उनके सिर पर बैठकर गंदगी नहीं फैलाना चाहिए था।” स्वरा का ये ट्वीट तब आया था, जब लोग बॉलीवुड सेलेब्स से ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सपोर्ट करने की माँग कर रहे थे। हालाँकि ये ट्वीट स्वरा को ही भारी पड़ गया और वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं।
सबसे बड़ा कचरा तो तुम हो।
— Pravin Kumar (@pravin_353) March 25, 2022
Swaraj I think you have no experience of day to day life of non muslim s residing in Kashmir and also not aware of history of mugal period. If society do not take lessons from history, than it disappeared. You need to read more .
— Dr ABS (@DrABS13616040) March 25, 2022
I think u got it all wrong Swara. Ppl are asking why prominent Bollywood stars haven’t said a word of appreciation for getting ppl back in cinemas.
— By That Logic™🤔 (@yehkyabaathui) March 13, 2022
Operative word being “prominent”. You can chill. 😀#TheKashmirFiles
उल्लेखनीय है कि विवेक अग्निहोत्री हमेशा से लीक से हटकर सिनेमा बनाते रहे हैं। उनकी द कश्मीर फाइल्स ने नब्बे के दशक में हुए हिंदुओं के नरसंहार को आवाज देने का काम किया है। लेकिन एक तबके को यह रास नहीं आ रहा है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने तो कहा है कि इस फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति ही नहीं मिलनी चाहिए थी। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों इस फिल्म को ‘झूठा’ करार दिया था।