फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ का मशहूर किरदार निभाने वाले विजू खोटे का सोमवार (सितंबर 30, 2019) सुबह मुंबई में निधन हो गया। विजू 77 साल के थे। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने घर पर ही अंतिम साँस ली। विजू हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी एक्टिव थे। 1964 में फिल्मी करियर शुरू करने वाले वेटरन ऐक्टर ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी खूब काम किया।
फिल्म ‘शोले’ में चर्चित किरदार कालिया के अलावा विजू खोटे को फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रॉबर्ट की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने फिल्म शोले के अपने डायलॉग, ‘सरदार मैंने तुम्हारा नमक खाया है’ से दर्शकों का खूब दिल जीता था। विजू खोटे का 1993 में आया टीवी सीरियल ‘जबान संभाल के’ काफी पॉपुलर हुआ था। विजू खोटे की आखिरी फिल्म ‘जाने क्यों दे यारों’ थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं। सेलेब्स ट्विटर के माध्यम से अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Sad to know about the demise of one of the finest actors #vijukhote ji. My deepest condolences to his family.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 30, 2019
ओम् शांति !
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने विजू खोटे के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अशोक पंडित ने ट्वीट में लिखा, “एक बेहतरीन एक्टर के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूँ। मेरी संवेदना उनके परिवार के लोगों के साथ है।”
You’ve given us many unforgettable roles in the best of the films, thank you for your contribution to indian cinema,RIP #VijuKhote ji??
— Esha Gupta (@eshagupta2811) September 30, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए विजू खोटे के निधन पर दुख जाहिर किया है। ईशा ने लिखा, “आपने सबसे बेस्ट फिल्मों में हमें कई यादगार रोल्स दिए हैं। इंडियन सिनेमा में आपके योगदान के लिए शुक्रिया। आपकी आत्मा को शांति मिले।”
Had the privilege of working along side/across the table, with Viju khote ji for a Maharashtra special story in f.i.r .. we all will be gone one by one like he has gone today .. can’t help but think of the attachments we make n hold dearly in this world.., KALIA!!! R.i.p ??❤️
— Kavita (@Iamkavitak) September 30, 2019
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी विजू खोटे को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। कविता ने लिखा, “सीरियल FIR के स्पेशल एपिसोड में विजू खोटे के साथ काम करने का मौका मिला। जिस तरह आज वो चले गए ऐसे ही एक-एक करके हम लोग भी चले जाएँगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।”