Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनसरदार मैंने तुम्हारा नमक खाया है: कालिया, दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 77 साल...

सरदार मैंने तुम्हारा नमक खाया है: कालिया, दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 77 साल की उम्र में निधन

“आपने सबसे बेस्ट फिल्मों में हमें कई यादगार रोल्स दिए हैं। इंडियन सिनेमा में आपके योगदान के लिए शुक्रिया। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ का मशहूर किरदार निभाने वाले विजू खोटे का सोमवार (सितंबर 30, 2019) सुबह मुंबई में निधन हो गया। विजू 77 साल के थे। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने घर पर ही अंतिम साँस ली। विजू हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी एक्टिव थे। 1964 में फिल्मी करियर शुरू करने वाले वेटरन ऐक्टर ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी खूब काम किया।

फिल्म ‘शोले’ में चर्चित किरदार कालिया के अलावा विजू खोटे को फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रॉबर्ट की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने फिल्म शोले के अपने डायलॉग, ‘सरदार मैंने तुम्हारा नमक खाया है’ से दर्शकों का खूब दिल जीता था। विजू खोटे का 1993 में आया टीवी सीरियल ‘जबान संभाल के’ काफी पॉपुलर हुआ था। विजू खोटे की आखिरी फिल्म ‘जाने क्यों दे यारों’ थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं। सेलेब्स ट्विटर के माध्यम से अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने विजू खोटे के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अशोक पंडित ने ट्वीट में लिखा, “एक बेहतरीन एक्टर के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूँ। मेरी संवेदना उनके परिवार के लोगों के साथ है।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए विजू खोटे के निधन पर दुख जाहिर किया है। ईशा ने लिखा, “आपने सबसे बेस्ट फिल्मों में हमें कई यादगार रोल्स दिए हैं। इंडियन सिनेमा में आपके योगदान के लिए शुक्रिया। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी विजू खोटे को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। कविता ने लिखा,  “सीरियल FIR के स्पेशल एपिसोड में विजू खोटे के साथ काम करने का मौका मिला। जिस तरह आज वो चले गए ऐसे ही एक-एक करके हम लोग भी चले जाएँगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -