पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बिगड़ने की खबरों के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान की एक बड़ी टिप्पणी सामने आई है। इमरान ने कहा है कि वे किसी की जिंदगी की गारंटी नहीं ले सकते। उन्होंने यह बात इस्लामाबाद हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में कही। बीते हफ्ते हाई कोर्ट ने कहा था कि जेल की सजा भुगत रहे शरीफ के स्वास्थ्य की ‘जिम्मेदारी’ सरकार ले।
डॉन न्यूज के अनुसार सोमवार को ननकाना साहिब में बाबा गुरु नानक यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा,
“आज मैंने खबर पढ़ी कि कोर्ट ने संघीय और प्रांतीय सरकारों से पूछा है कि क्या वे कल नवाज शरीफ की जिंदगी की गारंटी ले सकते हैं। मैं तो कल तक के लिए अपनी ही जिंदगी की गारंटी नहीं ले सकता, तो मैं किसी अन्य की जिंदगी की गारंटी कैसे दे सकता हूॅं?”
शरीफ के परिजनों का कहना है कि यदि उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार इमरान खान होंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) नेता शरीफ की तबीयत स्वास्थ्य और मानवीय आधार पर दो अदालतों से जमानत मिलने के एक दिन बाद रविवार को और खराब हो गई। प्लेटलेट्स काफी घट जाने के कारण डॉक्टरों को उनकी हृदय संबंधी दवाइयॉं बंद करनी पड़ी है।
Our religion says that life and death is in Allah’s power. Humans can only make an effort. Federal and provincial government has inserted all their efforts. @ImranKhanPTI; inauguration ceremony of Guru Nankana University #ImranKhan
— PTI (@PTIofficial) October 28, 2019
रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 69 वर्षीय शरीफ के प्लेटलेट्स एक ही दिन में 45,000 से घटकर 25,000 हो गए। सोमवार रात प्लेटलेट्स घटकर 2000 हो गया। इसके बाद उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक निकाय (एनएबी) की हिरासत से सर्विसेज अस्तपाल ले जाया गया। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को शनिवार को लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान एंजाइना एटैक (हृदय में जकड़न) आया था। एंजाइना में हृदय में रक्त का प्रवाह घट जाने के कारण छाती में दर्द होता है।