Friday, November 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'एक बड़े पाकिस्तानी मीडिया बिजनेसमैन ने मेरा रेप किया, किसी अखबार-चैनल ने नहीं छापी...

‘एक बड़े पाकिस्तानी मीडिया बिजनेसमैन ने मेरा रेप किया, किसी अखबार-चैनल ने नहीं छापी रिपोर्ट’

जामी ने लिखा, "एक झूठा आरोप का यह मतलब नहीं होता कि सभी पीड़ित झूठे हैं? मैं हैरान हूँ कि यह लोग पीड़ितों को निशाना बना रहे हैं। इसीलिए आज मैं 13 साल बाद यहाँ यह बोलने के लिए खड़ा हूँ कि ऐसी घटनाओं के 99.9 प्रतिशत मामले दरअसल सच्चे हैं।"

पाकिस्तान के मशहूर फिल्म निर्माता जमशेद महमूद ‘जामी’ ने 13 साल पहले अपने साथ हुई रेप की घटना का खुलासा किया है। सिलसिलेवार क्रम में किए अपने ट्वीट में जामी ने लिखा कि 13 साल पहले उनके साथ एक बड़े मीडिया कारोबारी ने रेप किया था। बता दें कि फिल्म-निर्माता जामी #Metoo अभियान के समर्थन में शुरुआत से ही मुखर होकर बोलने वालों में से एक हैं।

जामी ने बताया कि उस व्यक्ति से उनके घनिष्ट सम्बन्ध हुआ करते थे मगर जब यह घटना हुई तो जामी को इस बात का मलाल होने लगा कि उन्होंने क्यों उस इंसान की आँखें नहीं नोंच ली। अपने ट्विटर एकाउंट से जामी ने बताया कि जब उन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों को इस बारे में बताया तो किसी ने इस पर गंभीरता से नहीं सोचा। जामी ने लिखा “मैंने कई बार उस कारोबारी का नाम लेकर भी बताने की कोशिश की मगर फिर हालत यह हुई कि मुझे खुद ही फील होने लगा जैसे मैं खुद ही कोई जोकर हूँ।”

ऐसी परिस्थिति में अकेला पड़ जाने के बाद के बारे में जामी ने लिखा ” मुझको लगभग 6 महीने आगा खान में थेरेपी से गुज़रना पड़ा, तमाम दवाइयों के इस्तेमाल से मेरा सरदर्द बढ़ गया था, इसके बाद मैंने कुछ महीनों के लिए पाकिस्तान ही छोड़ दिया।”

फिल्मकार जमशेद ने #Metoo के कमज़ोर होते अभियान पर स्टोरी पेश की है। हाल ही में कुछ दिनों पहले लाहौर के एक टीचर ने एक छात्रा द्वारा यौन-उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। इस मामले पर लिखते हुए जामी ने लिखा था कि “मीटू ख़त्म हो रहा है, मैं चाहता हूँ कि एक प्रकार से अपने अनुभव भी शेयर कर सकूँ।”

जामी ने लिखा, “एक झूठा आरोप का यह मतलब नहीं होता कि सभी पीड़ित झूठे हैं? मैं हैरान हूँ कि यह लोग पीड़ितों को निशाना बना रहे हैं। इसीलिए आज मैं 13 साल बाद यहाँ यह बोलने के लिए खड़ा हूँ कि ऐसी घटनाओं के 99.9 प्रतिशत मामले दरअसल सच्चे हैं।”

जमशेद महमूद जामी ने बताया कि उसका रेप एक बड़े मीडिया कारोबारी ने किया था, उसकी इसी बात पर पाकिस्तानी मीडिया की कई वेबसाइट्स ने कोई चर्चा तक नहीं की। इसपर अपने ट्वीट में लिखते हुए जमी ने बताया “अधिकांश चैनलों से यह स्टोरी एक ही साथ गायब हो गई। यह कोई खराबी नहीं बल्कि ताकत है जिसकी मैं बात कर रहा था, अब कहाँ गए वो सत्यान्वेषी?”

जामी बताते हैं कि यह स्टोरी डॉन ने ली ज़रूर मगर यह वहाँ कभी छपी ही नहीं, जिओ जिसकी शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि – एक बड़े मीडिया कारोबारी ने जामी का रेप किया था, थोड़े समय बाद ही वे अपनी इस रिपोर्ट को लेने पर विचार करने लगे। मीडिया से रेप करने वाले उस बड़े मीडिया कारोबारी से जुड़ी सारी जानकारी गायब कर दी गईं। डॉन और कई पाकिस्तानी वेबसाइट्स से जामी की कहानी हटने के बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर अपनी राय रखी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -