बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सुपरसोनिक ट्रेनर विमान (HLFT-42) पर लगे हनुमान जी के चित्र पर विवाद बढ़ने के बाद उसे हटा दिया गया है। सोमवार (13 फरवरी 2023) को बेंगलुरु में पाँच दिवसीय एयर शो के उद्घाटन समारोह के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा एचएलएफटी-42 (हिंदुस्तान लीड फाइटर ट्रेनर) विमान के स्केल मॉडल को लॉन्च किया गया था।
#AeroIndia2023 @AeroIndiashow @HALHQBLR #HAL to showcase the full scale model of #Marut new HLFT-42 fighter with sticker of #Hanuman #Maruti on its tail !
— Gaurav Gupta (@GauravGuptaJK) February 14, 2023
‘The Storm is coming’#JaiBajragBali #AeroIndiaShow2023 pic.twitter.com/4A9gLpciqa
इस विमान के पीछे के हिस्से में हनुमान जी का चित्र उकेरा गया था। साथ ही इस पर ‘The Strom is Coming’ लिखा गया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर इसकी फोटो और वीडियो शेयर की और इसे हिंदुओं का अपमान बताया। अदिति नाम की यूजर ने हनुमान भगवान की फोटो लगाने पर सवाल उठाया और पूछा, “आपने अल्लाह की फोटो लगाई?”
That too on Tuesday. It is an Insult to Hindus.
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) February 14, 2023
All*h ki photo lagayi 👍
— Aditi. (@Sassy_Soul_) February 14, 2023
सोशल मीडिया पर भगवान हनुमान की फोटो लगाए जाने पर हुए विवाद पर एचएएल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, “हमने भगवान हनुमान की तस्वीर सिर्फ विमान की शक्ति को दर्शाने के लिए लगाई थी, लेकिन इस पर चर्चा करने के बाद हमने इसे हटाने का फैसला किया। यह एक साधारण सी बात थी और पिछले ट्रेनर एयरक्राफ्ट ‘मारुत’ पर आधारित थी, लेकिन हमने इस पर विवाद होते हुए देखा। परियोजना अभी भी प्रारंभिक चरण में है। हम केवल इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।”
#WATCH | CB Ananthakrishnan, CMD, Hindustan Aeronautics Limited speaks on the removal of the picture of Lord Hanuman from the tail of the HLFT-42 aircraft model displayed at Aero India show in Bengaluru pic.twitter.com/khzDv144H6
— ANI (@ANI) February 14, 2023
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 फरवरी, 2023) को बेंगलुरु में Aero India के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह भारत की ताकत है।
Hon’ble Raksha Mantri Mr Rajnath Singh visited HAL Stall and evinced interest in NextGen Supersonic Trainer HLFT-42, IMRH and other products. @AeroIndiashow @DefProdnIndia @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD @gopalsutar pic.twitter.com/D22ef4ADcg
— HAL (@HALHQBLR) February 13, 2023
बता दें कि 13 फरवरी से शुरू हुआ यह शो शुक्रवार (17 फरवरी, 2023) तक चलेगा। एयर शो, हवाई क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन करेगा। साथ ही एक मजबूत और आत्मनिर्भर नए भारत के उदय को भी दर्शाएगा। एयरो शो 2023 का मुख्य उद्देश्य मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए घरेलू हवाई उद्योग को बढ़ावा देना है। बेंगलुरु एयर शो में 731 कंपनियों ने अपने हथियारों के प्रदर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 633 भारतीय और 98 विदेशी कंपनियाँ शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि 17 फरवरी को Aero India शो 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी। इसमें लगभग 30 देशों के रक्षा मंत्री और रक्षा उत्पाद से जुड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है।