Friday, June 28, 2024
Homeविविध विषयअन्यT20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया: कंगारू कप्तान ने बनाया पहली...

T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया: कंगारू कप्तान ने बनाया पहली बार ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, अफगानों को भी पहली बार मिली यह उपलब्धि

दूसरी तरफ 148 रनों का पीछा करने उतरी मजबूत मानी जाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल ग्लेन मैक्सवेल ही 41 गेंदों में 59 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी देर लड़ाई में रख सके। ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आँकड़ा भी पार नहीं कर सके।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर हो गया है। कैरिबियन शहर किंग्सटाउन में आयोजित सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है।

रविवार (23 जून, 2024) को आयोजित इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया इस का पीछा करते हुए 127 रन पर ही पूरी धराशायी हो गई। ऑस्ट्रेलिया पूरे 20 ओवर भी इस मुकाबले में नहीं खेल सकी और उसके खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता नापते रहे।

अफगानिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने उतरे रहमतुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने महत्वपूर्ण पारियाँ इस मैच में खेली। गुरबाज ने जहाँ 49 गेंदों में 60 रन बनाए तो वहीं जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। अन्य कोई भी अफगानी खिलाड़ी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सका।

दूसरी तरफ 148 रनों का पीछा करने उतरी मजबूत मानी जाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल ग्लेन मैक्सवेल ही 41 गेंदों में 59 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी देर लड़ाई में रख सके। ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आँकड़ा भी पार नहीं कर सके।

ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मिचेल मार्श और मार्कस स्तोइनिस ने क्रमशः 12 और 11 रनों की पारियाँ खेलीं। ऑस्ट्रेलिया के सामने अफगानिस्तान ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत उसे जीत हासिल हुई। अफगानिस्तान के गुल्बदीन नायब ने इस मुकाबले में 4 विकेट झटके। उन्होंने ओवर में मात्र 20 रन ही दिए।

इसके अलावा नवीन उल हक़ ने भी 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा राशिद खान, अजम्तुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी को भी 1-1 विकेट हासिल हुआ। कुल मिलाकर गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को कहीं भी आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया।

ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद उस पर से T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उसका अगला मैच भारत से है। यदि वह यह मैच हार जाती है और साथ अफगानिस्तान अगले मैच में बांग्लादेश को हरा देता है, तो उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।

इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में तीन विकेट चटका कर हैट ट्रिक लगाई। उन्होंने इससे पहले गुरुवार को बांग्लादेश से हुए मुकाबले में भी हैट ट्रिक लगाई थी। T20 विश्व कप में दो लगातार मैचों में हैट ट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अफगानिस्तान में पहले सिखों को बचाओ’: ट्रूडो के खालिस्तान प्रेमी मंत्री ने कनाडा के ही लोगों को किया अनदेखा फिर भी नहीं हुए कामयाब,...

कनाडा के मंत्री हरजीत सज्जन ने साल 2021 में अफगानिस्तान से 225 अफगान सिखों को निकालने के चक्कर में कनाडा के नागरिकों की ही अनदेखी कर दी थी।

आज ही काटा गया था कन्हैया लाल का गला, न्याय की प्रतीक्षा में 2 साल बाद भी 3 प्रण पर अटल है बेटा: जेल...

कन्हैया लाल के परिवार को आखिर कब मिलेगा न्याय? उनकी अस्थियाँ विसर्जित नहीं हुई हैं। बेटा नंगे पैर है। सजा में देरी से पीड़ित परिजन मायूस।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -