T20 वर्ल्ड कप में मंगलवार (25 जून, 2024) को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से मात दे दी। बारिश के कारण मैच में DLS मेथड से जीत-हार तय हुई। इस तरह अफगानिस्तान पहली बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुँच गया, वहीं ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन जड़े थे, DLS के हिसाब से बांग्लादेश को 19 ओवर में 113 रन बनाने थे लेकिन वो 105 पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच को बारिश के आने-जाने और नवीन-उल-हक़ के अलावा राशिद खान की गेंदबाजी के लिए भी जाना जाएगा। अफगानिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की, वरना लिटन दास 49 गेंदों पर 54 रन बना कर नॉटआउट रहे। वहीं एक छोर से विकेट गिरते रहे। नवीन-उल-हक और राशिद खान, दोनों ने किफायती गेंदबाजी भी की और 4-4 विकेट भी झटके। अफगानिस्तान की तरफ से रहमतुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली थी, वो धीमी थी लेकिन काम आ गई।
इस मैच को एक और चीज के लिए याद किया जाएगा – गुलबदीन नायब के ‘ड्रामे’ के लिए। अफगानिस्तान के बॉलिंग ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने तगड़ी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में मात्र 5 रन दिए हुए एक विकेट भी झटका। वहीं अफगानिस्तान की गेंदबाजी के दौरान अचानक एक ऐसा मौका भी आया जब वो खड़े-खड़े मैदान में गिर पड़े। उन्होंने हैमस्ट्रिंग इंजरी का नाटक किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी भी कराई। अफगानिस्तान की जीत के बाद सबसे तेज़ वही दौड़े।
ये आश्चर्य की बात है क्योंकि हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद खिलाड़ी को मैदान छोड़ना पड़ जाता है, लेकिन गुलबदीन नायब इसके बाद तेज़ गेंदबाजी भी करते दिखे और तेज़ी से दौड़ते हुए भी। बताया जा रहा है कि कोच जोनाथ ट्रॉट ने खिलाड़ियों को मैच को धीमा रखने का इशारा दिया था, क्योंकि DLS से अफगानिस्तान उस समय आगे था। इसीलिए, गुलबदीन नायब ने ये ड्रामा किया। एक समय ऐसा आया जब 105 रन पर बांग्लादेश था और 3 रन से पीछे था, अचानक बारिश आ गई।
This has got to be the most funniest thing ever 🤣 Gulbadin Naib just breaks down after coach tells him to slow things down 🤣😂 pic.twitter.com/JdHm6MfwUp
— Sports Production (@SportsProd37) June 25, 2024
हालाँकि, फिर विकेट गिरा और बांग्लादेश आगे हो गई। अब गुरुवार (27 जून, 2024) की सुबह अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। जो जीतेगा, वो फाइनल में जाएगा। वहीं दूसरी तरफ भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। इस तरह राशिद खान ने 9 बार T20 इंटरनेशनल में 4 विकेट लिया है, उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन का रिकॉर्ड तोड़ा जो ये कारनामा 8 बार कर चुके हैं। राशिद खान ने अंत में कहा कि गुलबदीन नायब को चोट आई थीं और सोशल मीडिया पर क्या चल रहा इससे फर्क नहीं पड़ता।