काफी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होकर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले अहमद शहजाद ने इस साल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की विश्वकप में बुरी हार को लेकर बाबर आजम को जमकर घेरा था। अहमद शहजाद ने न सिर्फ बाबर आजम, बल्कि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को भी लपेटे में लिया था और डिमांड की थी कि पाकिस्तानी क्रिकेट को तीनों बर्बाद कर दे रहे हैं। इस बीच, अहमद शहजाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो किसी बाग में लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। खास बात तो ये है कि शहजाद जो खुद को तुर्रम खाँ कहता है, वो लोकल लड़के की बॉल भी नहीं झेल पाता और एक ओवर के भीतर 3-3 बार क्लीन बोल्ड हो जाता है।
अहमद शहजाद की बेईज्जती का वीडियो पाकिस्तान के त्रिचाल शहर का बताया जा रहा है, जहाँ वो स्थानीय फैन्स के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। हालाँकि उनकी बुरी हालत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अहमद शहजाद का वीडियो शेयर कर बोल रहे हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम चरस के नशे में रहती है। ये इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं और इन्हें गली के लड़के भी एक ओवर में 3 बार क्लीन बोल्ड कर दे रहे हैं।
Ahmed Shehzad was bowled out three times in an over by a local resident in Chitral…. 🥵 pic.twitter.com/yJUZlLRJcY
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) July 23, 2024
एक एक्स यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया कि ये स्टूडियो में बैठकर बकवास करने से कुछ नहीं होता। अगर आप भी अच्छा खेल रहे होते, तो ये दिन न देखने पड़ते।
🎙️Studio player 🙄🤣
— Alex (@dogladon) July 23, 2024
सुहैब नाम के यूजर ने बाबर आजम की तस्वीर लगाकर लिखा, “लानत है।”
Lanat hai 🤡🤡….. pic.twitter.com/sw2Ua5EYiR
— Suhaib (@Suhaibjutt1016) July 23, 2024
सैयद मुहम्मद हसन ने लिखा, “मैं किसी गली के बॉलर पर शॉट क्यों नहीं मार पाया, ये आप बाबर से पूछे क्यों कि वो 5 साल से किंग बना हुआ है-अहमद शहजाद”- हंसना मना है।
Mai kisi gully k bowler pr shot kyu nh maar paya ye ap Babar se pouche kyu k wo 5 saal se KING bana howa hai – Ahmed Shehzad.
— Syed Muhammad Hassaan (@SHassaan1589) July 23, 2024
Hasna Mana hai!!#AhmedShahzad #PakistanCricket pic.twitter.com/ExCRLX0C0y
बता दें कि अहमद शहजाद ने बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान पर टीम में गुटबाजी का आरोप लगाया था। शहजाद ने तीनों ही खिलाड़ियों को टीम से निकालने की माँग की थी। हालाँकि अहमद शहजाद की बड़ी-बड़ी बातों के वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें बोल जा रहा है कि साल 2019 से खुद नेशनल टीम से बाहर अहमद शहजाद की इतनी भी औकात नहीं रह गई है कि वो किसी पर बोल सके।