Friday, October 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यबनारस के घाट, काशी की चाट... अनंत-राधिका के विवाह स्थल की झलकियाँ: विदेशी भी...

बनारस के घाट, काशी की चाट… अनंत-राधिका के विवाह स्थल की झलकियाँ: विदेशी भी रंगे होंगे भारत के रंग में, नीता अंबानी ने साझा किया वीडियो

नीता अंबानी ने विवाह स्थल की झलकियों को साझा करते हुए कहा, "जय काशी विश्वनाथ, काशी के साथ मेरी भक्ति का एक गहरा और विशेष नाता रहा है। मेरे और मेरे परिवार के लिए ये हमेशा जरूरी रहा कि हमेशा से किसी भी जरूरी और शुभ काम से पहले देवी और देवताओं का आशीर्वाद लें।"

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले चल रहे कार्यक्रम कई महीनों से चर्चा में हैं। इन कार्यक्रमों में अब तक भारतीय सभ्यता, हिंदू संस्कार, देश की आध्यात्मिक इतिहास का खूब ध्यान दिया गया है। आज भी कुछ यही देखने को मिलेगा। दरअसल, नीता अंबानी ने शादी से कुछ घंटे पहले एक वीडियो साझा करके विवाह स्थल की कुछ झलकियाँ दिखाई हैं जिनसे पता चल रहा है कि कैसे वो विवाह स्थल में काशी को खास महत्व दिया गया है।

इन झलकियों को साझा करते हुए वो कहती हैं, “जय काशी विश्वनाथ, काशी के साथ मेरी भक्ति का एक गहरा और विशेष नाता रहा है। मेरे और मेरे परिवार के लिए ये हमेशा जरूरी रहा कि हमेशा से किसी भी जरूरी और शुभ काम से पहले देवी और देवताओं का आशीर्वाद लें।”

उन्होंने कहा, “कुछ हफ्ते पहले मैं अपने बच्चों अनंत और राधिका की शादी से पहले काशी गई थी। मैं हमेशा काशी से हमेशा अभिभूत रही हूँ, ये सबसे पुराना जीवित शहर है… रोशनी का शहर… भारतीय सभ्यता का उद्गम स्थल।”

नीता अंबानी ने कहा, “अनंत अंबानी और राधिका की शादी के दौरान हमने भारतीय सभ्यता और कला को दिखाने का प्रयास किया है। इसके लिए 1000 कारीगरों, शिल्पकारों, बुनकरों, कलाकारों को साथ लाया गया। मैं खुश हूँ कि मैं शादी में काशी की खूबसूरती और पावनता को दिखा सकूँगी।” उन्होंने कहा, “गंगा किनारे बजने वाली शहनाई की वो धुन, जो हर शादी को खास बना देती है। मैंने काशी में महसूस किया कि महादेव यहाँ वास करते हैं। गणपति संग नंदी जहाँ मंत्रों की गूँज है। पावन है यह नगरी, काशी नगरी।”

बता दें कि राधिका और अनंत की शादी से पहले नीता अंबानी की यह वीडियो इसलिए आई है क्योंकि जियो वर्ल्ड सेंटर में एक बनारस का कॉर्नर भी सजाया गया है। इसमें काशी की झलक देखने को मिलेगी। जैसे कार्यक्रम में बनारस के घाटों जैसे घाट बनाए गए हैं ताकि मेहमान इन घाटों पर काशी को महसूस कर सकें। नीता अंबानी की वीडियो में दिखाए गए दृश्य विवाह स्थल के ही हैं। इसके अलावा पता चला है कि इस शादी को लेकर पूरे जियो वर्ल्ड सेंटर को भारतीय थीम पर सजाया गया है। देश से लेकर विदेशी तक सबको यहाँ भारतीय सभ्यता के अनुरूप ढला देखा जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

‘बहराइच के दरिंदों का हो गया इलाज’: जिस अब्दुल हमीद के घर हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या, उसके 2 बेटों का नेपाल बॉर्डर पर...

बहराइच पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब उर्फ सबलू का एनकाउंटर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -