मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों खूब चर्चा में है। हाल में उन्होंने इंडिया टुडे के राहुल कंवल को इंटरव्यू दिया था। इस वीडियो में उन्होंने कई जगह ऐसी बातें कहीं जो अब भारत के लोगों का दिल जीत रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने पशु प्रेम से लेकर हिंदू धर्म और गणेश भगवान में अपनी आस्था के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी उन लोगों के पास उसके निर्माणकर्ता उनके पिता मुकेश अंबानी हैं और माँ से उन्होंने ये सीखा है कि कैसे बेजुबानों की सेवा करके पुण्य कमाया जा सकता है। साथ ही बड़ी सहजता से ये बताया कि उनका रिश्ता उनके अपने भाई बहनों के साथ कैसा है।
44 मिनट के वीडियो में इंटरव्यू के दौरान 31 मिनट के पास जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता और चाचा के बीच जो दरार आई, उसे लेकर क्या उन्हें कभी कोई चिंता सताती है। इस पर उन्होंने कहा, “मुझे बिलकुल ऐसी कोई चिंता नहीं है। मेरा भाई मेरा राम है। मेरी बहन मेरे लिए माता रानी के समान है। हमेशा ये लोग मेरी रक्षा करते हैं। ये लोग जैसा कहेंगे वैसा ही करूँगा। अगर हम एक दूसरे पर विश्वास रखेंगे तो कभी कोई तुलना नहीं होगी। हम फेवीक्विक जैसे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर आप आगे-पीछे वाले लोगों का सुनोगे तो कॉम्पिटिशन होगा। अगर विश्वास रहेगा तो ऐसा कुछ नहीं होगा।”
वीडियो में अनंत ने बताया कि वो गणेश भगवान के बहुत बड़े भक्त हैं। वनतारा के जरिए हाथियों की सेवा करते हैं और इस सेवा को वो गणेश भगवान को समर्पित करते हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि जैसे वो भगवान गणेश के भक्त हैं वैसे ही उनका भाई शिव भगवान का बहुत बड़ा भक्त हैं। उनकी दादी भी शिव भक्त थीं और नानी की भी भगवान में खूब आस्था थी। उन्होंने बताया कि उनकी माँ नीता अंबानी नवरात्रियों पर आज भी उपवास करती हैं। घर के सभी सदस्यों को सनातनी होने पर बहुत गर्व है।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पूर्व पूरा अंबानी परिवार जामनगर में आकर लगातार धर्म-कर्म के कार्यों में जुटा है। उन्होंने हाल में जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण करवाया है। इसके अलावा उन्होंने प्री वेडिंग की जो शुरुआत की है उसे भी अन्न सेवा से की है। इसके लिए उन्होंने 51 हजार लोगों को बिठाकर भोजन करवाया।