Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयअन्यअनुपम श्याम को आमिर खान ने किया था डायलिसिस सेंटर का वादा, जरूरत पड़ने...

अनुपम श्याम को आमिर खान ने किया था डायलिसिस सेंटर का वादा, जरूरत पड़ने पर मुकरे? CM योगी ने की थी ₹20 लाख की मदद

एक ओर जहाँ अनुपम श्याम के निधन के बाद आमिर खान को लेकर यह जानकारी सामने आई है। वहीं दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर स्वयं एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे सीएम योगी ने उनकी 20 लाख रुपए की मदद की थी।

टीवी एक्टर अनुपम श्याम के निधन के बाद 9 अगस्त को उनके भाई अनुराग श्याम ने आजतक से बातचीत में कुछ चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। साक्षात्कार के दौरान अनुराग ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर लगवाने को कहा था। हालाँकि बाद में आमिर ने फोन उठाना बंद कर दिया। अनुराग ने कहा कि उनका भाई उनके शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ के रद्द होने की अफवाहों से बहुत परेशान था।

साक्षात्कार के दौरान, अनुराग ने बताया कि अनुपम बीमार होने पर अपनी माँ से भी नहीं मिल सके। जिस समय वह बीमार थीं, उस समय अभिनेता नहीं आ सके क्योंकि प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर नहीं है। अनुपम किडनी की बीमारी के लिए नियमित डायलिसिस पर थे।

अनुराग ने कहा, “हमारा परिवार बहुत कुछ झेल रहा है। मेरी माँ का पिछले महीने निधन हो गया। अनुपम हैरान थे कि वह प्रतापगढ़ तक (जहाँ उनकी माँ रहती थी) नहीं जा सके। शहर में डायलिसिस सेंटर के बिना, अनुपम के लिए यह एक बड़ा स्वास्थ्य जोखिम होता। हमने प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर के लिए आग्रह किया और अनुपम इसके लिए आमिर खान के पास भी गए। खान ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह केंद्र स्थापित करने में मदद करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ महीनों के बाद उनकी (अनुपम) कॉल उठाना बंद कर दी।”

बता दें कि एक ओर जहाँ अनुपम श्याम के निधन के बाद आमिर खान को लेकर यह जानकारी सामने आई है। वहीं दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर स्वयं एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे सीएम योगी ने उनकी 20 लाख रुपए की मदद की थी। उन्होंने कहा था,

“वह (सीएम योगी) मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और मेरे काम को पसंद करते हैं। उनके द्वारा की गई वित्तीय मदद ने संकट के दौरान मेरी मदद की। मेरे पास कुछ बचत भी थी जिसे मैं इलाज के लिए इस्तेमाल करता था। अब, जैसा कि मैं काम पर वापस आ गया हूँ, मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य के लिए पैसे बचाने में सक्षम हो जाऊँगा।”

उल्लेखनीय है कि अनुपम श्याम पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। एक हफ्ते पहले उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा कि अनुपम की तबीयत में सुधार हो रहा था और डॉक्टरों ने वेंटिलेटर तक हटा दिया था। हालाँकि, बीपी में तेजी से गिरावट के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई, जिसके कारण कई अंग फेल हो गए और उनका निधन हो गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जातिसूचक नहीं, राजस्थान हाई कोर्ट ने SC/ST ऐक्ट हटाया: कहा- लोक सेवकों की जाति के बारे में अनजान थे आरोपित, कोई...

राजस्थान हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि 'भंगी', 'नीच', 'भिखारी', 'मंगनी' आदि किसी जाति के नाम नहीं है।

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -