‘आर्टिकल 370’ पर फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि जम्मू-कश्मीर के हालात सुधारने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए। इस फिल्म में जहाँ एक्ट्रेस के तौर पर यामी गौतम दिख रही हैं। वहीं सबसे अहम रोल में यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी किरदार होगा, जिसे निभाया है अरुण गोविल ने।
अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार वो अदा करेंगे। उन्होंने पहले डॉयलॉग लिखा, “पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा। इसके बाद उन्होंने लिखा, “आर्टिकल 370 फिल्म जिसमें मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है जरूर देखिएगा। जय श्रीराम।”
Poora ka Poora Kashmir, Bharat Desh ka hissa tha, hai aur rahega!
— Arun Govil (@arungovil12) February 9, 2024
“आर्टिकल 370” फ़िल्म जिसने मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भूमिका निभाई है…फ़िल्म 23 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है ज़रूर देखियेगा…
जय श्रीराम 🙏🏼
@RSSorg @PMOIndia @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/t3MU3sk8k7
बता दें कि आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में अरुण गोविल पीएम मोदी के किरदार में कुछ डॉयलॉग बोलते हैं। इसमें वो पुलवामा के बलिदानियों को नमन करने के दौरान कहते हैं- “इस कश्मीर ने बहुत पीड़ा झेली है। हम इसे इस हाल में नहीं छोड़ेंगे।” अगले डॉयलॉग में वो कहते हैं- “हम आर्टिकल 370 को खत्म करेंगे।” तीसरा डॉयलॉग है- “अगर हमें इतिहास लिखना है तो किसी न किसी को तो इतिहास बनाना पड़ेगा।”
Prabhu ji,
— @shivratan_Jaihind (@shivratanJaihi1) February 9, 2024
Aap sabse perfect lag rahe ho aajtak ke sabhi un kalakaron se jinhone @narendramodi ji ka role Kiya hai abhi tak
🚩🚩🚩🚩
JAI SHREE RAM 🚩🚩🚩
इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। लोग उनका यह अवतार देख खुश हैं। सबका कहना है कि रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार में अरुण गोविल को देखने के बाद लगा था कि अब वो किसी और कैरेक्टर में अच्छे नहीं लगेंगे लेकिन धीरे-धीरे यह सोच बदल गई। लोगों का कहना है कि अब तक सबसे सटीक अगर कोई नरेंद्र मोदी के कैरेक्टर में फिट बैठता दिख रहा है तो वो अरुण गोविल हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को आर्टिकल 370 फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। 23 फरवरी को फिल्म भी आएगी। फिल्म में यामी गौतम ने एक NIA अधिकारी का किरदार निभाया है। ये फिल्म जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और फिर मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के ऐतिहासिक फैसले पर केंद्रित है। यामी गौतम के पति आदित्य धर ने मोहन ठाकर के साथ मिल कर ‘आर्टिकल 370’ की कहानी लिखी है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।