Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्य'इंडिया से हो, पाकिस्तान की हार पर खुश ही होगे' : श्रीलंका से हारने...

‘इंडिया से हो, पाकिस्तान की हार पर खुश ही होगे’ : श्रीलंका से हारने पर बौखलाए PCB अध्यक्ष रमीज राजा, भारतीय पत्रकार का फोन छीना, Video वायरल

भारतीय पत्रकार का फोन छीने जाने की वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने पूछा, "आप हमारे रिपोर्टर का फोन कैसे छीन सकते हैं? आप इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं करते कि पाकिस्तानी आपके नेतृत्व से बेहद निराश हैं। रमीज राजा आपकी फ्रस्ट्रेशन बढ़ रही है।"

श्रीलंका (Sri Lanka) ने रविवार (11 सितंबर 2022) को दुबई में एशिया कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। वहीं, पाकिस्तान का चैंपियन बनने का सपना टूट गया। इसी बीच पाकिस्तान की हार से बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भारतीय पत्रकार का फोन छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा ने स्टेडियम के बाहर मौजूद पत्रकारों से बात की। इस दौरान भारतीय पत्रकार रोहित जुगलन ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास पाकिस्तान की जनता के लिए कोई संदेश है, जो इस हार से काफी नाखुश हैं। इसको लेकर रमीज राजा ने कहा, “आप इंडिया हैं, तो अब आप बहुत खुश होंगे कि पाकिस्तान हार गया है।”

ये कहते हुए उन्होंने पत्रकार का फोन पकड़ लिया। हालाँकि, इसके बाद उन्होंने एक अन्य पत्रकार के सवालों का अच्छे से जवाब दिया, लेकिन अपने साथ खड़े शख्स को तीखे लहजे में हाथ पीछे रखने और कैमरे के सामने से हटने को कहा।

पत्रकार रोहित जुगलान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “क्या मेरा सवाल गलत था- क्या पाकिस्तान के फैन नाखुश नहीं है। ये बहुत गलत था। एक बोर्ड के चेयरमैन के रूप में आपको मेरा फोन नहीं छीनना चाहिए था।”

रमीज राजा पर भड़के भारतीय यूजर्स

इसको लेकर सुशांत मेहता लिखते हैं, “आप हमारे रिपोर्टर का फोन कैसे छीन सकते हैं? आप इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं करते कि पाकिस्तानी आपके नेतृत्व से बेहद निराश हैं। रमीज राजा आपकी फ्रस्ट्रेशन बढ़ रही है।”

वीडियो वायरल होने के बाद कई पाकिस्तानी यूजर्स ने भी PCB के अध्यक्ष रमीज राजा की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, “तथाकथित अध्यक्ष द्वारा किया गया व्यवहार अच्छा नहीं है।”

वहीं, साद नाम के यूजर ने लिखा, “रोहित भाई मैं पाकिस्तानी हूँ। मैं पूरी तरह से सहमत हूँ कि आपके प्रश्न में कुछ भी गलत नहीं था। रमीज राजा का व्यवहार अस्वीकार्य है।”

बता दें कि श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाने में कामयाब हो गई। इसके बाद 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -