T20 विश्व कप मुकाबले का फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। मिशेल मार्श के साथ बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। इस खेल के हीरो मिशेल मार्श ही रहे, जिन्होंने 50 गेंदों पर 77 रन बनाए।
T20 विश्व कप मुकाबले का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना। न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 172 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियम्सन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की धुआँधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। हालाँकि, न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाजों ने अपेक्षाकृत धीमी बल्लेबाजी की।
सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने जहाँ 35 गेंदों पर 28 रनों की बेहद ही धीमी पारी खेली, ग्लेन फिलिप्स 17 गेंदों पर 18 रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज मिशेल स्टार्क की सबसे ज्यादा धुनाई हुई और उन्होंने 4 ओवर में 60 रन दे दिए। हालाँकि, जोस हैजलवुड ने बेहद ही सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 16 रन ही दिए। ऊपर से 3 विकेट भी चटके। 4 ओवर में 26 रन देने वाले एडम जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के अन्य सफल गेंदबाज रहे। उन्हें एक विकेट मिला।
173 रनों का टारगेट लेकर उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच को तीसरे ही ओवर में स्विंग गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया। हालाँकि, इसके बाद ऑलराउंडर मिशेल मार्श और एक अन्य सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पारी को संभाला। पहले 7 ओवर में इन्होने संभल कर खेलते हुए 50 रन जड़े, वहीं अगले 3 ओवरों में 32 रन ठोक दिए। ईश सोढ़ी के ओवर में डेविड वार्नर ने एक चक्का और दो चौके जड़े। इस नौवें ओवर में 17 रन बने।
A Kane Williamson masterclass helps New Zealand to 172/4.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2021
Can they defend this and lift the 🏆? #T20WorldCup | #T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/1HyoPN4N0d pic.twitter.com/kZROWZ2N3Q
11.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे कर लिए। डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। जिमि निशाम को छक्का लगा कर वो इस मुकाम पर पहुँचे। हालाँकि, इसके बाद वो ज्यादा देर टिक नहीं सके। 13वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट फिर से गेंदबाजी करने आए और उन्होंने डेविड वार्नर को चलता किया। इस ओवर में मात्र 3 रन लगे। मिशेल मार्श इस दौरान जमे रहे और 2021 में उन्होंने 600 रन भी पूरे किए। अगला ओवर लेकर आए ईश सोढ़ी के ओवर में उन्होंने एक छक्का और एक चौका जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 16 रन लगे। 3 वाइड गेंदें फेंकी गईं।