राम मंदिर भूमि पूजन का दिन यानी 5 अगस्त विश्व भर के हिंदुओं के लिए किसी दीवाली से कम नहीं था। कई कलाकारों ने इस अवसर पर अपनी कला से भगवान राम की तस्वीरों को बनाया। उन्हें नमन किया।
उधर, अयोध्या में मौजूद रहे पीएम मोदी समेत सभी धर्माचार्य व नेता भी इस अवसर पर बेहद खुश दिखाई दिए। लेकिन भारतीय सेलेब्रिटीज का लगभग पूरा तबका बिलकुल मौन रहा। हर मुद्दे पर राय रखने वालों ने इस अवसर पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की। लेकिन, इस बीच फिर भी, कुछ एक थे जिन्होंने इस मौके पर खुल कर अपनी भावनाओं को प्रकट किया।
क्रिकेटर शिखर धवन ने 5 अगस्त को उत्सव का दिन बताया और उन लोगों को शुभकामनाएँ दीं जो इसमें शामिल थे।
Today is a day of celebration and one that will go down in the history books. Congratulations to everyone involved. #RamMandir
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 5, 2020
अक्षय कुमार ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने लिखा, “दीवाली इस साल जल्दी आ गई। वास्तव में यह एक ऐतिहासिक दिन है। जय सिया राम”
Diwali came early this year. Historical day indeed! Jai Siya Ram https://t.co/whrIXK8yhn
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 5, 2020
वरुण धवन ने भगवान राम और भगवान हनुमान की फोटो डाली। उन्होंने लिखा, “श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाएँ दूर करते जाओ।”
श्री राम जय राम जय जय राम,
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 5, 2020
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ
Jai Siya ram pic.twitter.com/rioBac6jWG
निकितिन धीर ने टाइम्स स्क्वायर पर नजर आई राम मंदिर की तस्वीर को शेयर किया और उसके साथ जय श्री राम लिखा।
जय श्री राम 🙏🏽 https://t.co/OyHqqoxl3o
— Nikitin Dheer (@nikitindheer) August 5, 2020
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सभी भारतीयों को भूमि पूजन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लिखा, “समस्त भारतीयों को श्री राम मंदिर के निर्माण के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई। यह बड़े गर्व की बात है, कि इस स्वर्णिम अवसर के हम साक्षी बन रहे हैं। यह सुअवसर हमारे देश भारत में परस्पर प्रेम,मैत्री, करुणा और उच्चतम मानवीय मूल्यों की अभिवृद्धि करने वाला हो, जय श्री राम।”
समस्त भारतीयों को श्री राम मन्दिर के निर्माण के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई।
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 5, 2020
यह बड़े गर्व की बात है, कि इस स्वर्णिम अवसर के हम साक्षी बन रहे हैं
यह सुअवसर हमारे देश भारत में परस्पर प्रेम,मैत्री, करुणा और उच्चतम मानवीय मूल्यों की अभिवृद्धि करने वाला हो,जय श्री राम🙏 @narendramodi
स्टार प्लस की महाभारत में भीम का रोल करने वाले सौरव गुर्जर ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने एक वीडियो को शेयर किया और कहा, “राम मंदिर हिंदुओं के विश्वास का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि श्रीराम लंबे समय से टेंट में थे और अब वो दिन आ गया है कि उनके लिए भव्य मंदिर निर्माण की शुरूआत हो। आज हिंदुओं के लिए बहुत महत्तवपूर्ण दिन है।
राम मंदिर भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏 जय हिंद🇮🇳 #RamMandirInAyodhya #RamMandirBhoomiPujan #indussher #nevargiveup pic.twitter.com/NPmtxHVHXk
— Saurav Gurjar (@gurjar_saurav) August 4, 2020
रणवीर शौरी ने भी अपने ट्वीट पर जय श्रीराम-जय श्रीराम लिखा। साथ ही मुगल आक्रमण, लिबरलों का जिक्र करते हुए कहा कि अब दोबारा घर लौटने का समय आ गया है।
So this time around to get back home he has had to overcome a historical invasion by the Mughals, existential whataboutery by Liberals, and political opportunism by the Congress.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) August 5, 2020
Shri Ram, Jai Ram, Jai Jai Ram. 🙏🏽 #RamMandir
ऐसे ही कार्तिक आर्यन ने 5 अगस्त के मौके पर लिखा, “आज ब्रेकफास्ट में सब्र का फल खाया।”
Aaj breakfast mein Sabr ka Phal 🍉 khaya
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 5, 2020
Aap logon ne kya khaya? pic.twitter.com/IkHu9JKVZE
कंगना रनौत के ऑफिशियल टीम अकॉउंट से लिखा गया, “500 साल में जो नहीं हो पाया वो इस साल हुआ। ये एक दिन की तस्वीर नहीं है। ये कई सदियों का पल है।”
What could not happen in 500 years happened this year…. this is not picture of the day but the moment of many centuries #JaiShreeRam #RamMandirAyodhya https://t.co/lyVONQ1k3i
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 5, 2020
टेनिस प्लेयर सायना नेहवाल ने भी एएनआई की खबर को शेयर करते हुए और बॉलीवुड कलाकार रितेश देशमुख ने हैशटैग के साथ, “जय श्री राम” लिखा।
Jai Shri Ram 🙏 #JaiShriRam https://t.co/5az47U0I3x
— Saina Nehwal (@NSaina) August 5, 2020
#JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam #JaiShreeRam
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 5, 2020
इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह सवाल उठाया कि कई कलाकार ऐसे हैं जो अन्य मुद्दों पर बोलने से नहीं चूकते और त्योहारों पर भी बधाइयाँ देते हैं लेकिन कल के दिन जब पूरे विश्व में हिंदू खुशी मना रहे थे तब सभी कलाकार शांत थे।
बता दें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, राम मंदिर का निर्माण साढ़े 3 साल में पूरा होगा। ट्रस्ट जल्द ही फंड जुटाने के लिए प्रोग्राम चलाएगा। अगर आप मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया को पढ़ सकते हैं।