Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयअन्यशर्मनाक! इरफान खान के निधन पर मॉंगी अक्षय कुमार की मौत की दुआ: कॉमिक...

शर्मनाक! इरफान खान के निधन पर मॉंगी अक्षय कुमार की मौत की दुआ: कॉमिक आर्टिस्ट ने दिखाई नफरत

रचिता तनेजा नामक कॉमिक आर्टिस्ट ने इरफान खान की मृत्यु की खबर सुनने के बाद ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा, "अक्षय कुमार को ले लो और हमें इरफान खान वापस दे दो।"

अभिनेता इरफान खान के निधन से पूरे देश गमगीन है। हर किसी के जेहन में बार-बार यही बात उमड़ रही है कि आखिर जाने कि इतनी भी क्या जल्दी थी? कोने-कोने से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं एक महिला कॉमिक आर्टिस्ट ऐसी भी हैं जो इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार की मौत की दुआ कर रही हैं।

रचिता तनेजा नामक कॉमिक आर्टिस्ट ने इरफान खान की मृत्यु की खबर सुनने के बाद ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा, “अक्षय कुमार को ले लो और हमें इरफान खान वापस दे दो।”

इसके बाद उसने अपना ट्विटर अकॉउंट डिलीट कर दिया। लेकिन, सोशल मीडिया पर उसके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा। लोगों ने रचिता पर सवाल उठाने शुरू किए।

एक यूजर ने लिखा कि वे संघी है। भाजपा के लिए वोट करता है। उसे इरफान की मृत्यु का बहुत दुख है और वे इसका बिलकुल जश्न नहीं मना रहा। मगर, इस बेशर्म महिला को देखो।

दीपिका नाम की एक महिला ने पूछा आखिर रचिता को हुआ क्या? उन्होंने ये भी कहा कि मोदी विरोधी लोग कौन सी नफरत रोकने की बात करते हैं। जबकि वास्तविकता में नफरत का स्तर ये है जिस पर आज वे अड़ गए हैं।

एक यूजर्स ने इस ट्वीट को पढ़कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और बोला कि भगवान को इरफान जैसे कलाकार को लौटाकर रचिता जैसे लोगों को उठा लेना चाहिए। कुछ ने ये भी कहा कि रचिता जैसी लड़कियों को उठाकर बबीता जैसी लड़कियाँ दे देनी चाहिए।

रचिता की इस हरकत की एक यूजर ने मुंबई पुलिस और गृह मंत्रालय को टैग कर शिकायत भी की है। इंट्रोवर्ट हिंदू नाम के ट्विटर अकॉउंट से लिखा गया। क्या ये उकसाना नहीं है? ये एक पूर्ण घृणा अपराध है। ये महिला बॉलीवुड कलाकार के लिए मौत की गुहार कर रही है। ये कोई अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। ये केवल नफरत है। उसके अतिरिक्त कुछ नहीं।

इसके अलावा एक यूजर ने ये भी लिखा कि वे सोशल मीडिया पर अब भी ऐसे हिंदुओं को ढूँढ रहा है जो इरफान की मृत्यु पर जश्न मना रहे हैं। मगर, अफसोस उन्हें अब तक कोई नहीं मिला। लेकिन ऐसे लोग जरूर मिल गए जो अक्षय कुमार और अमिताभ की मृत्यु पर आनंद लेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -