अभिनेता इरफान खान के निधन से पूरे देश गमगीन है। हर किसी के जेहन में बार-बार यही बात उमड़ रही है कि आखिर जाने कि इतनी भी क्या जल्दी थी? कोने-कोने से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं एक महिला कॉमिक आर्टिस्ट ऐसी भी हैं जो इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार की मौत की दुआ कर रही हैं।
रचिता तनेजा नामक कॉमिक आर्टिस्ट ने इरफान खान की मृत्यु की खबर सुनने के बाद ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा, “अक्षय कुमार को ले लो और हमें इरफान खान वापस दे दो।”
No dearth of scum like Rachita in this world. https://t.co/wO2CmZ3AS0
— PankajS (@PankajS965) April 29, 2020
इसके बाद उसने अपना ट्विटर अकॉउंट डिलीट कर दिया। लेकिन, सोशल मीडिया पर उसके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा। लोगों ने रचिता पर सवाल उठाने शुरू किए।
एक यूजर ने लिखा कि वे संघी है। भाजपा के लिए वोट करता है। उसे इरफान की मृत्यु का बहुत दुख है और वे इसका बिलकुल जश्न नहीं मना रहा। मगर, इस बेशर्म महिला को देखो।
WTF is wrong with @visualfumble ? Modi haters talk about hate when this is the level they’ve stooped to? Eat shit you piece of shit Rachita. pic.twitter.com/W3UOn2jphP
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) April 29, 2020
दीपिका नाम की एक महिला ने पूछा आखिर रचिता को हुआ क्या? उन्होंने ये भी कहा कि मोदी विरोधी लोग कौन सी नफरत रोकने की बात करते हैं। जबकि वास्तविकता में नफरत का स्तर ये है जिस पर आज वे अड़ गए हैं।
एक यूजर्स ने इस ट्वीट को पढ़कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और बोला कि भगवान को इरफान जैसे कलाकार को लौटाकर रचिता जैसे लोगों को उठा लेना चाहिए। कुछ ने ये भी कहा कि रचिता जैसी लड़कियों को उठाकर बबीता जैसी लड़कियाँ दे देनी चाहिए।
@MumbaiPolice @HMOIndia isn’t it a trigger ? A complete hate crime. This Lady is asking Death wish for Bollywood actor Akshay Kumar. Her full name is Rachita Taneja. This isn’t freedom of speech , this is hate nothing else . pic.twitter.com/zIZHANIqmO
— Introvert Hindu (@Hindology1) April 29, 2020
रचिता की इस हरकत की एक यूजर ने मुंबई पुलिस और गृह मंत्रालय को टैग कर शिकायत भी की है। इंट्रोवर्ट हिंदू नाम के ट्विटर अकॉउंट से लिखा गया। क्या ये उकसाना नहीं है? ये एक पूर्ण घृणा अपराध है। ये महिला बॉलीवुड कलाकार के लिए मौत की गुहार कर रही है। ये कोई अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। ये केवल नफरत है। उसके अतिरिक्त कुछ नहीं।
@mrsfunnybones ms rachita @visualfumble needs a nice blasting from you . https://t.co/RRoi5ADTyK
— hum honge kamyab (@pj_masks_desi) April 29, 2020
इसके अलावा एक यूजर ने ये भी लिखा कि वे सोशल मीडिया पर अब भी ऐसे हिंदुओं को ढूँढ रहा है जो इरफान की मृत्यु पर जश्न मना रहे हैं। मगर, अफसोस उन्हें अब तक कोई नहीं मिला। लेकिन ऐसे लोग जरूर मिल गए जो अक्षय कुमार और अमिताभ की मृत्यु पर आनंद लेंगे।