73वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देश के लिए वीरता और साहस का परिचय देने वाले वीर जवानों को पुरस्कार को सम्मानित किया जाएगा। जहाँ एक तरफ एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। तो वहीं, भारतीय वायुसेना की ही स्क्वैड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के डेप्युटी कमांडेंट हर्षपाल सिंह को भी उनकी वीरता के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
CRPF में शामिल होने के बाद से 38 वर्षीय हर्षपाल सिंह का यह पाँचवा वीरता पुरस्कार है। हर्षपाल और उनकी टीम ने जम्मू में झज्जर – कोटली में पिछले सितंबर में तीन आतंकवादियों का ख़ात्मा किया था। मुठभेड़ में गोली और छर्रे लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, पर वो आतंकियों के सामने मज़बूती से डटे रहे और उन्हें मार गिराने तक पीछे नहीं हटे।
कीर्ति चक्र मिलने से खुश हर्षपाल सिंह ने कहा, “इस पुरस्कार को पाकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी बटालियन और संगठन के लिए भी अच्छा महसूस कर रहा हूँ। ऑपरेशन के दौरान जिन वीर साथियों ने मेरा साथ दिया और मेरे निर्णय के साथ खड़े रहे, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ।”
Deputy Commandant, CRPF, Harshpal Singh on being awarded the #KirtiChakra : I am elated. I am also feeling good for my Battalion, my organisation. I would like to thank all who supported me (at the time of operation) and stood by me after agreeing with my decision. #Chhattisgarh pic.twitter.com/xPPRjkuMmj
— ANI (@ANI) August 15, 2019
हर्षपाल सिंह को वीरता के लिए तीन पुलिस पदक और वीरता के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। महानिदेशक, CRPF आरआर भटनागर ने कहा, “यह अत्यंत दुर्लभ है। हमें बेहद गर्व है। यह एक बहुत अच्छा सम्मान है।”
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात डिप्टी कमांडेंट हर्षपाल ने 31 मई 2008 को वीरता के लिए अपना पहला पुलिस पदक प्राप्त किया था। जिस ऑपरेशन के लिए उन्हें यह पुलिस पदक मिला था, वह झारखंड के खुंटी जिले के चुंदरमांडू में हुआ था। यहाँ उन्हें खुंटी में वरिष्ठ माओवादी नेताओं की बैठक के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। और इसी जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था।
बता दें कि राष्ट्रपति एवं सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र सेनाओं एवं अर्द्धसैन्य बल के जवानों के लिए 132 पुरस्कार अनुमोदित किए हैं। इनमें से दो कीर्ति चक्र, एक वीर चक्र, 14 शौर्य चक्र, आठ बार टू सेना पदक (शौर्य), 90 सेना पदक (शौर्य) 5 नौसेना पदक (शौर्य), 7 वायु सेना पदक (शौर्य) और 5 युद्ध सेना पदक शामिल हैं।