राँची में भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के प्रदर्शन के बाद हर जगह उनकी चर्चा है। उनकी पारी को याद करके कहा जा रहा है कि अगर जुरेल नहीं होते, तो मैच इंडिया के हाथ से निकल गया था।
इतनी तारीफों के बीच अब उनका सोशल मीडिया पर किया गया ट्वीट भी वायरल हो गया है। इस ट्वीट में उन्होंने ‘जय बजरंगबली’ लिखा है। ये ट्वीट उन्होंने 27 फरवरी को किया गया था।
#jaibajrangbali 🙏❤️
— Dhruv Jurel (@dhruvjurel21) February 27, 2024
ट्वीट के नीचे तमाम क्रिकेट फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं। उनकी फोटो शेयर करके लोग जय बजरंगबली बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि जुरेल पर हमेशा हनुमान जी की कृपा बने रहे।
एक यूजर कहता है कि बजरंग बली हमेशा आगे आते हैं जब टीम को उनकी जरूरत होती है।
Bajrang Bali Bhakt stepping up for India when team needed him the most ❤️ pic.twitter.com/L4yDlUajEq
— Pari (@BluntIndianGal) February 27, 2024
एक यूजर लिखते हैं कि अगर जिंदगी आपको ‘ध्रुव’ बनने का मौका दे तो ध्रुव जुरेल बनिए, ध्रुव राठी नहीं। इसी तरह कुछ यूजर ध्रुव को पक्का सनातनी बता रहे हैं।
If life has bestowed upon you the name
— Kudrat ki nizaam (@kudrat_ki_nizam) February 27, 2024
"Dhruv", strive to be a "Jurel" and contribute to India's well-being, rather than adopting a divisive stance like a "Rathee."#INDvsENGTest #ENGvIND #Dhruv_Rathee
एक यूजर ने कहा- “आपका ट्वीट पढ़कर गर्व हो रहा है। हमें लगा था कि आप बदल जाओगे और बाकियों जैसे सेकुलर हो जाओगे लेकिन आपने हमें गर्व महसूस कराया। बहुत खुशी है आप जल्द ही दूसरों की जगह लेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम में आप कुछ बड़ा करोगे। जय बजरंगबली।”
#JaiShriRam
— someone (@in_as_someone) February 27, 2024
Proud to read your tweet i thought you will change and become secular like others but you made us all feel proud now i am really happy to see this you will fastly going to take others place
you are next big thing in indian cricket team .. #jaibajrangbali 🙏🏼
भारत-इंगलैंड मैच में ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच राँची में खेला गया था। इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीता था। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के आक्रामक अर्धशतक और शुबमन गिल के नाबाद अर्धशतक के दम पर जीत लिया। इस दौरान शुभमन गिल 52 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, तो ध्रुव जुरेल भी 39 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ध्रुव जुरेल के ही बल्ले से भारतीय टीम के लिए विजयी रन निकले थे।
ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में भी शानदार 90 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 171 रनों पर टीम के 6 विकेट गिर जाने के बावजूद टीम को 307 रनों के स्कोर तक पहुँचाया था और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए थे। वहीं, मैच की दूसरी पारी में धैर्यपूर्वक नाबाद 39 रन बनाकर टीम को टीम दिलाई। इस मैच में ध्रुव ने कुल 129 रन बनाए और विकेट के पीछे 3 कैच भी लिया, जिसके बाद उन्हें मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी यानी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया था।