ट्विटर को खरीदकर उसे ‘एक्स (X)’ की पहचान देने वाले दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने विकिपीडिया (Wikipedia) को एक अरब डॉलर देने की पेशकश की है। लेकिन इसके लिए उन्होंने इस ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया यानी विश्वकोश के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। इसमें विकिपीडिया का नाम बदलकर ‘डिकिपीडिया (Dickipedia)’ करना शामिल है।
ये से किसी से छिपा नहीं है कि मस्क को लेफ्ट लिबरल मीडिया के आलोचक रहे हैं। ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया का वामपंथी पूर्वाग्रह भी जगजाहिर है। वे पहले भी सूचनाओं में हेराफेरी और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए विकिपीडिया और उसके एजेंडाबाज संपादकों को लताड़ लगा चुके हैं।
I will give them a billion dollars if they change their name to Dickipedia https://t.co/wxoHQdRICy
— Elon Musk (@elonmusk) October 22, 2023
विकिपीडिया लगातार डोनेशन की अपील करता रहता है। मस्क को यह भी नापसंद है। उन्होंने 22 अक्टूबर 2023 को अपने एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि अगर विकिपीडिया अपना नाम बदलकर ‘डिकिपीडिया’ कर ले तो वह उन्हें एक अरब डॉलर देंगे। पुराने ट्वीट में उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिस पर लिखा था ‘विकिपीडिया बिक्री के लिए नहीं है’। स्लीपिंग फेस इमोजी के साथ मस्कर ने इसे ट्वीट किया था।
In the interests of accuracy
— Elon Musk (@elonmusk) October 22, 2023
मस्क ने विकिपीडिया का नाम बदलकर ‘डिकिपीडिया’ करने पर एक अरब डॉलर की पेशकश की जानकारी को विकी पेज पर जोड़ने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि साइट का नाम बदलने की उनकी पेशकश ‘सटीकता के लिए’ है। यह बताती है कि विकिपीडिया के बारे में मस्क क्या राय रखते हैं।
जब पत्रकार एड क्रैसेनस्टीन ने विकिपीडिया से यह कहते हुए पेशकर स्वीकार करने के लिए कहा कि वे पैसे इकट्ठा करने के बाद वापस अपने नाम पर लौट सकते हैं, तो एलन मस्क ने कहा कि नया नाम कम से कम 1 साल तक रखना होगा। मस्क ने उन्हें जवाब दिया, “कम से कम एक साल। मेरा मतलब है, मैं मूर्ख नहीं हूँ।”
गौरतलब है कि एलन मस्क एक बिजनेस मैग्नेट हैं। वे इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला, अंतरिक्ष यान निर्माता स्पेसएक्स के चीफ हैं तो स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा, इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म बोरिंग और सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) भी संचालित करते हैं। वे न्यूरालिंक, ओपनएआई और पे पाल के को फाउंडर भी हैं।