Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयअन्यऑस्ट्रेलिया ने बेईमानी से किया कोहली और पुजारा को आउट? WTC फाइनल में बॉल...

ऑस्ट्रेलिया ने बेईमानी से किया कोहली और पुजारा को आउट? WTC फाइनल में बॉल टेंपरिंग का दावा, कहा- ये रहा सबूत, अंधे हो गए हैं अंपायर

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन को क्रेप बैंड से गेंद पोंछते हुए देखा जा सकता है। आमतौर पर गेंदबाज गेंद पोंछने के लिए सॉफ्ट टॉवल का उपयोग करते हैं। वहीं, क्रेप बैंड खुरदुरा होता है। इससे बॉल टेंपरिंग की जाती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चल रहा है। इस बीच मैच में बॉल टेंपरिंग (Ball tampering) का दावा किया गया है। यह दावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। अली का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेंपरिंग कर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को पहली पारी में आउट किया था।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया। अली ने कहा है, “सबसे पहले मैं टीवी और स्टेडियम में बैठकर मैच देखने वालों तथा कमेंट्री कर रहे लोगों और अंपायरों के लिए ताली बजाऊँगा। पता नहीं ऊपर वाले ने इन लोगों को आँखें दी हैं या बटन। ऑस्ट्रेलिया ने इतना साफ बॉल बनाया (बॉल टेंपरिंग) और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है बल्लेबाज़ का गेंद छोड़ते समय बोल्ड हो जाना।”

बासित अली ने आगे कहा है, “मुझे पता है सबूत नहीं होता। लेकिन मैं आज आपको सबूत भी देता हूँ। 53वें-54वें ओवर तक जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक बॉल की साइन बाहर की ओर थी। इस ओवर में गेंद बाहर की ओर जा रही थी। इसे रिवर्स स्विंग नहीं कहते। रिवर्स स्विंग तब होती है जब साइन अंदर होती है और गेंद अंदर आती है।”

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा है “16वें, 17वें और 18वें ओवर की गेंदबाजी देखिए। इस दौरान जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए, उस गेंद की साइन देखिए। मिचेल स्टार्क के हाथ में बॉल थी और साइन बाहर की तरफ थी, लेकिन इसके बावजूद गेंद दूसरी तरफ जा रही थी। इसके अलावा जडेजा गेंद को ऑन साइड पर हिट कर रहे थे और गेंद प्वाइंट के ऊपर से जा रही थी। ऐसा लगता है अंपायर अंधे हो गए हैं। कैमरून ग्रीन ने जब पुजारा को गेंदबाजी की तब साइन अंदर थी। लेकिन वह बोल्ड हो गए।”

बासित ने अली ने यह भी कहा है, “बीसीसीआई इतना बड़ा बोर्ड है। क्या उन्हें यह सब नजर नहीं आ रहा है? इसका मतलब है कि क्रिकेट की ओर ध्यान नहीं है। आप फाइनल में पहुँच गए हैं तो सारी चीजें सही हो गईं। बहुत गलत क्रिकेट हो रही है।” बासित अली ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ द्वारा किए गए सैंड बॉल टेंपरिंग को याद करते हुए कहा है कि चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से न जाए। उन्होंने आगे सवाल उठाते हुए कहा है, “क्या 15-16 ओवर में कभी रिवर्स स्विंग होती है, वह भी ड्यूक की गेंद? ड्यूक की गेंद कम से कम 40 ओवर के बाद रिवर्स स्विंग होती है। कूकाबुरा गेंद 18-20 ओवर्स के बाद रिवर्स स्विंग होती है। मुझे बड़ा अफसोस हुआ है।”

इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन को क्रेप बैंड से गेंद पोंछते हुए देखा जा सकता है। आमतौर पर गेंदबाज गेंद पोंछने के लिए सॉफ्ट टॉवल का उपयोग करते हैं। वहीं, क्रेप बैंड खुरदुरा होता है। इससे बॉल टेंपरिंग की जाती है। इसलिए वीडियो सामने आने के बाद बॉल टेंपरिंग के दावों को बल मिल रहा है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

थीसिस पेश करने से लेकर, डिग्री पूरी होने तक… जानें जामिया मिलिया इस्लामिया में गैर-मुस्लिमों के साथ होता है कैसा बर्ताव, सामने आई रिपोर्ट

'कॉल फॉर जस्टिस' की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट से पता चलता है कि जामिया मिलिया इस्लामिया में गैर-मुस्लिमों के साथ न केवल भेदभाव हुआ बल्कि उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाया भी गया।

बांग्लादेश में संविधान का ‘खतना’: सेक्युलर, समाजवादी जैसे शब्द हटाओ, मुजीब से राष्ट्रपिता का दर्जा भी छीनो – सबसे बड़े सरकारी वकील ने दिया...

युनुस सरकार बांग्लादेश के संविधान से 'सेक्युलर' शब्द निकालने की तैयारी कर रही है। इसे इस्लामीकरण की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -