भारत के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार रिकी केज ने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का नया एडिशन लॉन्च किया है। इस संस्करण में ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, राकेश चौरसिया, अमान एवं अयान अली बंगश, शेख महबूब सुभानी, कालीशाबी महबूब, गिरिधर उडुपा जैसे संगीत उस्तादों की प्रस्तुति शामिल है। इसके अलावा, इसमें 14000 जनजातीय बच्चे भी शामिल हैं।
रिकी केज ने बुधवार (14 अगस्त 2024) की शाम को सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर नए संस्करण का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “भारत के राष्ट्रगान का शानदार गायन साझा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। इसमें भारत के शीर्ष दिग्गज संगीतकार, 100 सदस्यीय ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा और 14000 आदिवासी बच्चों का समूह शामिल हैं! हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जीता है।”
Honored to share my epic rendition of our National Anthem of India (Bharat). Featuring top legendary Indian musicians – a 100 piece British Orchestra and a choir of 14000 tribal children! We even won a Guinness World record 🙂
— Ricky Kej (@rickykej) August 14, 2024
Please share, watch, use, but with respect 🙂 It… pic.twitter.com/7XASJZ8hxC
तीन बार प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले रिकी केज ने आगे कहा, “कृपया शेयर करें, देखें, इस्तेमाल करें, लेकिन सम्मान के साथ। यह अब आपका है। हर जगह हर भारतीय को मेरा विनम्र उपहार। जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस 2024 की शुभकामनाएँ।” इस वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। इसमें जिन 14,000 जनजातीय बच्चों की बात कही गई है, वे ओडिशा के रहने वाले हैं।
वीडियो में किन-किन महारथियों का चित्रण किया गया है, उनके बारे में भी उन्होंने बताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “इसमें पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, राकेश चौरसिया, अमान और अयान अली बंगश, राहुल शर्मा, जयंती कुमारेश, शेख और कालीशाबी महबूब, गिरिधर उडुपा, रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा (यूके), कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज शामिल हैं।”