टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद से पाकिस्तानी बौराए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उलूल-जुलूल पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे ही एक पोस्ट पर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को धो दिया था। उसके बाद मोहम्मद आमिर के समर्थन में कई पाकिस्तानी हरभजन को निशाना बनाने में जुट गए। इनमें से एक नाम पाकिस्तानी पत्रकार सुमैरा खान का भी है।
हरभजन ने आमिर को फिक्सर और अपने देश के लिए धब्बा बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इसे रिट्वीट करते हुए सुमैरा खान ने ट्विटर पर मजाक उड़ाने वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा ‘रोते हुए हरभजन सिंह। इस गंदी टिप्पणी के लिए पूरे सिख समुदाय को आप पर शर्म आएगी…।’
इसका जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा, “उड़ता तीर अपनी तरफ मत मोड़ो… अपना काम करो और बकवास कम करो…। अपनी बकवास बंद करो। धर्म को बीच में लाकर गंदा खेल खेलना बंद करो…। तुम वहाँ खुश रहो। हम यहाँ बहुत खुश हैं। आगे कोई बात नहीं।” इसके बाद हरभजन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की।
Udtaa teer apni taraf mat modo.. Apna kaam karo aur bakswass kam karo..stop ur nonsense stop playing dirty games by bringing religion in between .. you stay happy there we r very happy here no further talk. 👋 https://t.co/DSswVHXXEp
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2021
इससे इसी मुद्दे पर भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी अपलोड किया है। इसमें सुमैरा खान जैसी पत्रकारों के लिए कहा है, “जिस व्यक्ति (मोहम्मद आमिर) ने क्रिकेट को बेच दिया, अपने देश को बेच दिया कुछ पत्रकार उसका समर्थन कर रहे हैं। ये दिखाता है कि आप लोगों का क्या स्तर है। वहाँ पर किस तरह की पत्रकारिता होती है। मैं आप लोगों के मुँह नहीं लगना चाहता हूँ, केवल इतना कहना चाहूँगा कि हमारी जिंदगी से दूर हो जाओ।”
इसके अलावा हरभजन ने आमिर को भी उनकी सही जगह दिखाई। उन्होंने शोएब अख्तर के साथ ट्विटर पर अपनी बातचीत के बारे में बात करते हुए स्पष्ट किया कि उन दोनों का अपने-अपने देशों के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलने और मीडिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक लंबा इतिहास रहा है। लेकिन बीच में कूदने वाला ये आमिर कौन है?
हरभजन सिंह ने कहा, “कुछ पैसों के लिए, आपने अपनी टीम और यहाँ तक कि अपने देश को भी बेच दिया। तुम कौन होते हो मुझे कुछ बताने वाले? हम सभी ने देखा कि तुमने लॉर्ड्स में अपनी ही टीम को हराने के लिए जानबूझकर नो बॉल डाली। तुम देशद्रोही के अलावा और कुछ नहीं हो।” भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आगामी मैच के लिए टीम को शुभकामनाएँ देते हुए हरभजन सिंह ने कहा, “भारत की टीम जिंदाबाद थी, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगी।”
क्या है मामला
दरअसल, हाल ही में टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था। इसके बाद शोएब अख्तर ने हरभजन को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया। उन्होंने इसका जवाब दिया। दोनों की इस बातचीत के बीच में मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह को लेकर कमेंट कर दिया। मोहम्मद आमिर ने शाहिद अफरीदी का वह मैच हरभजन को याद दिलाया, जिसमें उनकी बॉल पर अफरीदी ने 4 छक्के मारे थे। इसके बाद पलटवार करते हुए भारतीय स्पिनर ने भी आमिर को लॉर्ड्स की मैच फिक्सिंग वाली घटना याद दिला दी।