अगर आप 10वीं पास हैं लेकिन नौकरी 1 लाख से ज्यादा रुपए वाली चाहिए तो अभी बढ़िया मौका है आपके पास। हरियाणा राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rojgar Nigam, एचकेआरएन) ने इज़रायल के लिए 10,000 कुशल मजदूरों की भर्ती के लिए एक विज्ञापन निकाला है। 20 दिसंबर 2023 तक इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
इन भर्तियों के लिए एचकेआरएन के निकाले गए विज्ञापन के मुताबिक इजरायल में नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा पास होना है। इसके साथ ही उम्र में भी अच्छी खासी रियायत देते हुए वहाँ भेजे जाने वाले मजदूरों की उम्र 25 से 54 साल रखी गई है। अनुभव की बात करें तो मजदूर को कम से कम 3 साल का अनुभव मांगा गया है।
हर महीने की तनख्वाह 6100 न्यू इजरायली शेकेल NIS (इजरायली मुद्रा) है। यह भारत के रुपए के हिसाब से 1.37 लाख रुपए बैठती है। इजरायल में नौकरी की चाह रखने वाले मजदूरी के उम्मीदवारों को निर्माण योजनाओं यानी कंस्ट्रक्शन प्लान को पढ़ने की अच्छी जानकारी होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को इसके लिए औद्योगिक भवन फार्मवर्क, लकड़ी फार्मवर्क, सिरेमिक टाइलिंग, पलस्तर के काम और लोहे को मोड़ने का अनुभव भी होना चाहिए।
दरअसल इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को इस्लामिक आतंकवादी संगठन हमास ने हमला कर दिया था। इसके बाद यहूदी मुल्क इजरायल गाजा में इन आंतकियों के खात्मे के लिए जोरदार कार्रवाई कर रहा है। हमास के साथ युद्ध में इजरायल के निर्माण सेक्टर में मजदूरों की भारी कमी हो गई है। इसे देखते हुए ही हरियाणा वहाँ 10,000 मजदूर भेजने जा रहा है।
गौरतलब है कि इजरायल ने भारत से तत्काल 1,00,000 श्रमिकों की माँग की थी। वॉइस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनियों ने सरकार से 1,00,000 भारतीय श्रमिकों की भर्ती करने की मंजूरी मांगी थी।
इजरायल में चल रहे युद्ध के कारण लगभग 90,000 फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट रद्द होने से वहाँ श्रमिकों की भारी कमी हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के इस बारे में राज्यसभा को सूचित करने के ठीक एक दिन बाद हरियाणा सरकार ये यह कदम उठाया है।