Sunday, September 8, 2024
Homeविविध विषयअन्यPM मोदी के जन्मदिन पर 'आयुष्मान भव:', ₹13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना भी:...

PM मोदी के जन्मदिन पर ‘आयुष्मान भव:’, ₹13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना भी: जानिए केंद्र सरकार की इन स्कीम्स से किनको होगा लाभ

17 सितंबर को 13,000 करोड़ रुपए की पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत होगी। इससे 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा। इसमें शिल्पकारों को 1 लाख रुपए तक का लोन 5 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाएगा।

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘आयुष्मान भव:’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसका मकसद हर व्यक्ति तक सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाना है। इसके अलावा इसी दिन ‘विश्वकर्मा योजना’ की भी शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बीजेपी ‘सेवा सप्ताह’ के तौर पर मनाती रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मंडाविया ने 17 सितंबर से ‘आयुष्मान भव:’ अभियान शुरू करने की जानकारी सोमवार (11 सितंबर 2023) को दी। इस दौरान देशभर के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर नागरिकों का फ्री में हेल्थ चेकअप किया जाएगा। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “आयुष्मान भव: योजना के अंतर्गत देश में 1 लाख 17 हजार हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर है। हमने तय किया है कि सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा। आयुष्मान मेला में सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उपचार होगा। उसकी जाँच होगी। सभी ब्लॉक स्तर के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान पूरे देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता को स्वास्थ्य के साथ जोड़कर कार्य करेंगे।”

ग्राम पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

मनसुख मांडविया ने 2 अक्टूबर को देश के सभी गाँव में ग्राम सभा की बैठक होने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिन गाँवों में आयुष्मान भारत कार्ड बने हैं, लोगों ने इसका लाभ लिया है, ​शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है और टीबी तथा कुष्ठ रोग के मरीज नहीं हैं, उन्हें आयुष्मान गाँव घोषित किया जाएगा।

आयुष्मान भारत यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत प्रति साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जाता है। मांडविया ने बताया कि अभियान के दौरान उन लोगों के कार्ड भी बनाए जाएँगे जो अभी तक इस योजना के दायरे में नहीं आ पाए हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्म सप्ताह को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाती है। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सामने आए थे। अब तक 1 लाख टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी देखरेख और सहायता की जा रही है।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर विश्वकर्मा योजना की होगी शुरुआत

पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किले से विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। इसके अगले दिन 16 अगस्त को इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई थी। 17 सितंबर को 13,000 करोड़ रुपए की पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत होगी। इससे 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा। इसमें शिल्पकारों को 1 लाख रुपए तक का लोन 5 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाएगा।

इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाएँ और कमजोर वर्ग को लाभ पहुँचेगा। इसका सीधा फायदा बढ़ई, सोनार, मूर्तिकार और कुम्हार आदि को मिलेगा। इसके जरिए सरकार शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाकर उन्हें घरेलू एवं वैश्विक बाजार के साथ जोड़ना चाहती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -