Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यनौकर-ड्राइवर को घर खरीदना था, भारतीय बैंक के CEO ने दे दिए 3.95 करोड़...

नौकर-ड्राइवर को घर खरीदना था, भारतीय बैंक के CEO ने दे दिए 3.95 करोड़ रुपए के शेयर

सीइओ वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश राजू को दिए। 2 लाख शेयर घर में काम करने वाले प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अलगारसामी सी मुनापर को दिए। इसके अलावा 1-1 लाख शेयर सपोर्ट स्टाफ दीपक पथारे और संतोष जगोले को दिए हैं।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी दरियादिली का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल वैद्यनाथन ने अपने ड्राइवर, ट्रेनर और घर में काम करने वाले दूसरे हाउसहेल्प को 3.95 करोड़ रुपए के बैंक के शेयर गिफ्ट किए हैं। उन्होंने 5 लोगों को करीब 9 लाख शेयर बाँटे हैं। खास बात यह है कि इन पाँचों लोगों का IDFC FIRST Bank से कोई लेनादेना नहीं है।

बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम यह सूचित करना चाहते हैं कि मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के 9 लाख इक्विटी शेयर नीचे दिए गए व्यक्तियों को 21 फरवरी, 2022 को उपहार में दिए हैं।”

बैंक ने सोमवार को रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया कि वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश राजू को दिए हैं। 2 लाख शेयर घर में काम करने वाले प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अलगारसामी सी मुनापर को दिए हैं। इसके अलावा 1-1 लाख शेयर सपोर्ट स्टाफ दीपक पथारे और संतोष जगोले को दिए हैं।

BSE पर सोमवार के बंद भाव के मुताबिक देखें तो IDFC FIRST Bank के एक शेयर की कीमत 43.90 रुपए है। इस हिसाब से वैद्यनाथन ने 3,95,10,00 रुपए के 9 लाख शेयर अपने लिए काम करने वालों के बीच बाँटा है। इसके अलावा बैंक ने ये भी बताया कि रुकमणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने भी सामाजिक कल्याण के लिए 2 लाख इक्विटी शेयर दिए हैं।

बैंक ने रेगुलेटर को बताया कि इस तरह IDFC FIRST Bank के 11 लाख इक्विटी शेयर अलग-अलग लोगों को बाँटे गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन लेनदेन से वी वैद्यनाथन द्वारा प्राप्त कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ नहीं है। उन्होंने इससे पहले भी कुछ इंडिविजुअल्स को IDFC FIRST Bank के अपने शेयर गिफ्ट किए थे।

वैद्यनाथन ने दिलाई है IDFC FIRST Bank को पहचान

गौरतलब है कि वैद्यनाथन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने पहले कैपिटल फर्स्ट की शुरुआत की थी, जिसे दिसंबर 2018 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में विलय कर दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -