क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी के लेकर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं। ऐसे में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने बयान देकर उनकी मुश्किल को बढ़ा दिया है। कपिल देव ने कहा है कि जब रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं?
कपिल देव ने कहा कि कोहली को टीम से बाहर करना कोई बड़ा मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि साल 2019 के बाद से वह कोई बडी पारी नहीं खेल पाए हैं। बता दें कि विराट कोहली ने अपना अंतिम शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में मारा था।
कपिल देव ने कहा कि अगर नए खिलाड़ियों को भरपूर मौका नहीं मिलता है तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोहली प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नए खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता है। अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो उन्हें भी बाहर किया जा सकता है।
कपिल देव का यह बयान उस समय सामने आया है, जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। आज (9 जुलाई) भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच है। इससे पहले इंग्लैंड में ही हुए टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे।
बता दें कि पहले T20 मैच में कई दिग्गजों सहित विराट कोहली रेस्ट पर थे। अब दूसरे T20 मैच में विराट कोहली को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा या नहीं, इसको लेकर संशय बरकरार है।
गौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत की है। भारत ने पहला मैच जीतकर तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बढ़ा ली है। वहीं, खबर है कि दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने वाले हैं।
दरअसल, बीसीसीआई ने T20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैचों के लिए एक अलग टीम की घोषणा की थी। ऐसे में विराट कोहली को लेकर सवाल बना हुआ है। दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी के सामने कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है, खासकर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष T20 विश्व कप के लिए।