पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रदर्शनी मैच में इफ्तिखार अहमद ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। उनके इस कारनामे की हर तरफ चर्चा हो रही है। खास बात यह रही कि उन्होंने जिस गेंदबाज के खिलाफ यह कारनामा किया है, वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खेल मंत्री बहाव रियाज हैं। मैच रविवार (5 फरवरी 2023) को खेला गया।
पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी से होना है। इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। 19वें ओवर तक क्वेटा ग्लेडिएटर्स का स्कोर 148 रन था। लेकिन आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए वहाब रियाज के खिलाफ इफ्तिखार ने छक्कों की झड़ी लगा दी। बहाव को हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मंत्री नियुक्त किया गया है।
इस ओवर से पहले वहाब रियाज ने 3 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मैच की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी उनकी तारीफ कर रहे थे। लेकिन आखिरी 6 गेंदों में इफ्तिखार अहमद ने 6 छक्के जड़ते हुए उनकी लाइन-लेंथ बिगाड़ कर रख दी। वहाब रियाज के इस ओवर से पहले इफ्तिखार अहमद 44 गेंदों पर 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 6 गेंद बाद उनका स्कोर 50 गेंदों में 94 रन था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
आखिरी ओवर में इफ्तिखार के बल्ले से हुई छक्कों की बौछार की बदौलत क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने मैच में 184/5 का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में, पेशावर जाल्मी 181 रन ही बना सकी। इस तरह से यह मैच क्वेटा ने 3 रनों से जीत लिया। हालाँकि, मैच में हार-जीत से कहीं अधिक चर्चा इफ्तिखार अहमद की बल्लेबाजी की रही।
इससे पहले यह मैच बम धमाके को लेकर भी चर्चा में था। दरअसल स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही बम धमाका हुआ था। इस कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। इस धमाके में 5 लोग घायल हुए थे। कुछ देर रोकने के बाद मैच फिर से शुरू किया गया था।