पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहाँ लगातार हिंसा जारी है। इस बीच इंटरनेट पर उनके समर्थक वीडियो शेयर कर रहे हैं। गिरफ्तारी से पहले इमरान खान के हैंडल पर भी उनके काफिले की वीडियो शेयर हुई थी जिसमें लोग गाड़ियों के साथ भाग रहे थे। वीडियो को दमदार दिखाने के लिए जो बैकग्राउंड म्यूजिक प्रयोग में लाया गया वो- हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ‘हम देखेंगे’ है।
फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस पर गौर करवाते हुए बताया कि जिस फिल्म को पाकिस्तानियों द्वारा निशाना बनाया गया उस फिल्म के गाने का प्रयोग पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने अपने काफिले में किया। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- भारतीय सिनेमा की ताकत देखो। इमरान खान ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आधिकारिक गाने का प्रयोग अपने इंस्टा पर कर रहे हैं।
IRONY OF PAKISTAN:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 11, 2023
See the power of Indic cinema. The official account of @ImranKhanPTI is using the official song of #TheKashmirFiles illegally in his official video on Instagram. pic.twitter.com/ZyJPpKTXNa
बता दें कि ‘हम देखेंगे’ को असल में फैज अहमद फैज द्वारा लिखा गया है जिसके कॉपीराइट द कश्मीर फाइल्स के लिए खरीदे गए। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि इस कविता के बहुत सारे वर्जन हैं लेकिन जो वर्जन इमरान खान ने प्रयोग किया वो उनके फिल्म का ही गाना है।
For the ill informed, this is written by Faiz Ahmad Faiz. We bought the rights from Faiz House. There are many versions. This is our legal copyright version. pic.twitter.com/bGOFjNksNb
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 11, 2023
इस गाने को ‘द कश्मीर फाइल्स’ में लिबरलों द्वारा गाता दिखाया गया है जो हिंदू विरोधी माहौल के लिए इसका प्रयोग करते हैं। हालाँकि इमरान खान के समर्थकों ने इसका प्रयोग शहबाज शरीफ सरकार का विरोध जताने के लिए किया है।
बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। वहाँ वह अपने विरुद्ध दर्ज एफआईआर में बेल लेने गए थे मगर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें नेशनल अकॉउंटेबिलिटी ब्लूरो के अल कादिर ट्रस्ट केस में और तोशाखाना केस में पकड़ा गया है।