भारत ने ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा। जहाँ रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में मात्र 39 रन देकर 4 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को भी 2 विकेट मिले। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा दिया, जिसे 35 ओवर में चेज कर के भारत ने उसे पूरे 8 विकेट से हरा दिया।
भारत की तरफ से ईशान किशन ने भी 47 गेंदों में 47 रन बनाए। स्पिनर राशिद खान ने उन्हें आउट किया। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 80 रनों की पारी खेली तो अज़्मतुल्लाह ओमरज़इ ने 62 रन बनाए। वहीं इस मैच की दूसरी पारी पूरी तरह कप्तान रोहित शर्मा के नाम रही, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा छक्के उन्हीं के हैं।
विराट कोहली ने जब मात्र 63 गेंदों में शतक पूरा किया, उस दौरान पवेलियन रूम में बैठे विराट कोहली भी उछल पड़े। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्हें भी राशिद खान ने ही अपनी फिरकी में फँसाया। रोहित शर्मा ने इससे पहले राशिद खान के एक ओवर में उन्हें लगातार 4,4,6 जड़ा। ये वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का 7वाँ शतक है। उन्होंने ये कारनामा मात्र 19 पारियों में कर दिखाया है। वर्ल्ड कप के मैचों में उनसे ज़्यादा शतक किसी के नहीं हैं।
Milestones in plenty for Captain Rohit Sharma 🫡
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
👉Most sixes in international cricket 🙌
👉Most sixes in ODI World Cups for India 💥#CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/FEuJI0yTsW
वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंदों पर 55 रन जड़े और भारत को जीत की ओर लेकर गए। जहाँ रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने, वहीं अगर ODI और T20 को मिला दें तो वो विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में विकट कोहली और नवीन-उल-हक़ को हाथ मिलाते हुए भी देखा गया। IPL 2023 के दौरान दोनों के बीच का झगड़ा काफी सुर्खियाँ बना था।