भारत ने ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार (22 अक्टूबर, 2023) को अपना पाँचवाँ मैच खेला। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय थीं। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 273 रन बनाए थे, जिसे भारत ने । जहाँ विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रन बनाए, वहीं रवींद्र जडेजा ने 43 गेंदों पर 35 रन बना कर उनका अंत में अच्छा साथ दिया। अंत-अंत तक विराट कोहली के शतक को लेकर सस्पेंस बना रहा, लेकिन वो आउट हो गए।
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की शुरुआत अच्छी रही। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की बदौलत 19 रनों पर ही न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिर गए। लेकिन, इसके बाद डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र ने 159 रनों की बड़ी पार्टनरशिप की। जहाँ रवींद्र ने 75 रन जड़े, वहीं डेरिल मिशेल ने शानदार शतक लगाते हुए 130 रन बनाए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स के 23 रनों को छोड़ दें तो न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाया।
जिन दोनों बल्लेबाजों ने सबसे ज़्यादा रन बनाए, उन्हें तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आउट किया। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर कुल 5 विकेट झटके। मोहम्मद शमी को इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह लाया गया था। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को एक ही विकेट मिला, लेकिन वो किफायती रहे और 10 ओवर में मात्र 45 रन ही खर्च किए। रवींद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने भी 10 ओवर में मात्र 48 रन ही दिए।
HISTORIC.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
Shami is the first Indian to take 2 five-wicket haul in 48 year old World Cup history. pic.twitter.com/sJqHq3jG7s
इस मैच में हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को खिलाया गया था। स्कोर का पीछा करने उतरे भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने धुआँधार शुरुआत की। उन्होंने 40 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल भी 31 गेंदों में 26 रन बना कर चलते बने। श्रेयस अय्यर ने भी 29 गेंदों में 33 रन बना कर अच्छा योगदान दिया। 128 रन पर भारत के 3 विकेट थे, जिसके बाद विराट कोहली और KL राहुल ने अच्छी साझेदारी की। उन्होंने 35 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली।