न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में मंगलवार (24 जनवरी 2023) को भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन ठोक दिए। भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा है। हिटमैन के नाम से मशहूर शर्मा का वनडे में यह शतक करीब तीन साल बाद आया है। यह उनका 30वाँ शतक है। वहीं गिल ने चार मैचों में तीसरा शतक ठोका है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 101 रन बनाए हैं। उनकी इस पारी में 9 चौके और 6 आसमानी छक्के शामिल थे। इस मैच में चौथा छक्का जड़ते ही रोहित ने श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम 267 छक्के थे। वहीं, जयसूर्या के नाम 270 छक्के हैं। इस मैच में, 6 छक्के जड़ने के बाद रोहित शर्मा के नाम अब 273 छक्के हो गए हैं। यही नहीं, अब रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में छक्के जड़ने वाले प्लेयर्स की सूची में टॉप 3 में पहुँच गए हैं। इस सूची में 331 छक्कों के साथ क्रिस गेल दूसरे और 351 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी नंबर 1 पर हैं।
𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬! 🔥
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
Talk about leading from the front! 🙌🏻
A magnificent century from #TeamIndia captain @ImRo45 💯
Follow the match ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/iR3IJH3TdB
यही नहीं, शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा ने अब पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। रोहित शर्मा के करियर का यह 30वाँ शतक है। अब उनसे आगे, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं। इन दोनों के नाम क्रमशः 46 और 49 शतक हैं।
इस मैच में टीम इंडिया की पारी के दूसरे स्टार शुभमन गिल ने 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 13 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस शतकीय पारी के साथ ही शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दरअसल वनडे क्रिकेट में तीन मैचों की श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है। आजम ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में 360 रन बनाए थे। उन्होंने तीनों मैचों में शतक जड़ा था।
CENTURY number 4️⃣ in ODI cricket for @ShubmanGill!
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
The #TeamIndia opener is in supreme form with the bat 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/OhUp42xhIH
वहीं शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए 208 रन बनाए थे। दूसरे मैच में, वह 40 रनों पर नाबाद रहे। अब तीसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने 112 रनों की पारी खेली है। इस तरह उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली है।