भारत और पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप का मुकाबला शुरू हो गया है। प्लेयिंग एलेवेन में भारतीय टीम में स्पिनर रविचंद्रन आश्विन, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और स्पिनर राहुल चाहर और शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं। कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे।
वहीं भारतीय टीम की प्लेयिंग एलेवेन में ऑलराउंडर के रूप में जहाँ रविंद्र जडेजा को जगह मिली है, वहीं हार्दिक पंड्या बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगे। हार्दिक पंड्या ने साफ़ किया है कि वो इस मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। आगे वो गेंदबाजी करते हैं या नहीं, इसका फैसला वो और मेडिकल टीम लेगी। टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को खिलाया है।
पाकिस्तान की प्लेयिंग एलेवेन इस प्रकार है – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी। पाकिस्तान की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी कर रही है। भारतीय टीम में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है।
India v Pakistan के महा मुक़ाबले से सजेगी शाम, क्या होगा इस रोमांचक घमासान का अंजाम? जुड़िए ऐतिहासिक मुक़ाबले के लिए @gauravkapur, @virendersehwag और Ashish Nehra के साथ, #CricbuzzLive हिन्दी पर#INDvPAK #T20WorldCup https://t.co/16qs27mnTE
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 24, 2021
वहीं रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में आउट हो गए हैं। उधर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वो भारत से मैच से पहले जाकर उनके बल्ले न चेक करें। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी वरिष्ठ हैं और बड़े क्राउड के सामने खेलते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ी IPL खेल कर लौटे हैं, तो इससे भी बड़ा फर्क पड़ता है।