पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है। ये कमाल गोलकीपर PR श्रीजेश के कारण संभव हुआ, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग मीम्स शेयर हो रहे हैं। इन तस्वीरों में उनकी क्षमता को प्रदर्शित करते हुए उन्हें कई हाथों वाला दिखाया जा रहा है। भारत ने रविवार (4 अगस्त, 2024) को ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। भारतीय टीम पेनल्टी शूटआउट के जरिए सेमीफाइनल में पहुँची। इसके बाद देश के खेल समर्थकों में जश्न का माहौल है।
क्वार्टरफाइनल का ये मैच माफ़ी मजेदार रहा, क्योंकि दोनों टीमें आक्रामक रुख के साथ खेल रही थीं। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्जन के जरिए भारत के लिए 22वें मिनट में खाता खोला। इस तरह इस ओलंपिक में ये उनके लिए 7वाँ गोल रहा। इस गोल से कुछ ही देर पहले अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था और भारत 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल रहा था। 27वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन ने भी ली मोर्टन के गोल के जरिए बराबरी हासिल की।
जब फर्स्ट हाफ खत्म हुआ, तब तक भारत और ग्रेट ब्रिटेन 1-1 के स्कोर के साथ बराबरी पर था। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने अटैकिंग गेम खेला। लेकिन, 11 हर गोल के लिए हिट करने के बावजूद एक को भी वो कन्वर्ट नहीं कर पाए। भारत का डिफेन्स एकदम झकास रहा और इस तरह गेम पेनल्टी शूटआउट में चला गया। PR श्रीजेश ने एक बार फिर से साबित किया कि वो भारतीय हॉकी टीम की ‘दीवार’ हैं, वो तमगा जो क्रिकेट में कभी राहुल द्रविड़ को मिला था।
#Srijesh #Hockey
— WatchStory (@WatchStoryPrime) August 4, 2024
What a match India played pic.twitter.com/SHpZknKQ4l
इस गेम में भारत लगभग 43 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेला। PR श्रीजेश ने जीत के बाद कहा, “मैंने खुद से कहा कि ये मेरा अंतिम मैच हो सकता है, या फिर अगर मैंने गोल बचा लिया तो मुझे 2 गेम और खेलने को मिलेंगे।” श्रीजेश संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में ये उनके लिए आखिरी ओलंपिक गेम है। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से ये गेम अपने नाम किया। पिछले टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम ने 41 वर्षों बाद पदक अपने नाम किया था।