भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच टी20 मैच की सीरीज आज (23 नवंबर 2023) शाम से चालू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी विशाखापत्तनम के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुँचे हैं।
#WATCH | Andhra Pradesh: Players of team India visited and offered prayers at Simhachalam Sri Lakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam ahead of the five-match T20 series between Australia and India, starting from today. pic.twitter.com/P42WnPX3q2
— ANI (@ANI) November 23, 2023
खिलाड़ियों ने मंदिर में दर्शन के बाद प्रसाद भी खाया। मंदिर के पुजारियों और अन्य कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। मंदिर में पहुँचने वालों में वाशिंगटन सुन्दर और तिलक वर्मा थे।
इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को इसका उपकप्तान बनाया गया है। टीम में ईशान किशन विकेट कीपर के तौर पर रहेंगे।
टीम में यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा और शिवम दुबे जैसे नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। टीम में हालिया दिनों में आईपीएल और अन्य मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है।
19 नवम्बर 2023 को भारत वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके बाद टीम के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों – विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जड़ेजा और अन्य को आराम दिया गया है।
इस सीरीज में इन नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलेगा। पाँच मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले ट्रेविस हेड को भी जगह दी गई है। टीम में स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं।
मैच से पहले टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा, ” मैं टीम से दोपहर में मिला था। मैंने उनसे कहा कि जब आप फील्ड पर जाएँ तो सकारात्मक रवैया रखें। मैं ऐसा व्यक्ति हूँ जो निजी रिकॉर्ड में विश्वास नहीं रखता। मैंने उनसे कहा कि टीम को आगे रखे।”