IPL के मीडिया राइट्स बेच कर BCCI को भारी कमाई हुई है। 2023-2027 साइकल के लिए ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ के टीवी और मीडिया राइट्स बिक गए हैं। जहाँ टीवी राइट्स ‘स्टार नेटवर्क’ की झोली में गया है, वहीं डिजिटल राइट्स के लिए ‘Viacom 18’ ने बाजी मारी है। कुल 410 मैचों के लिए ये ई-ऑक्शन हुआ, जिसका नतीजा मंगलवार (14 जून, 2022) को आया। ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल’ बोर्ड को इससे कितनी कमाई हुई, आइए बताते हैं।
हर मैच के वैल्यू की बात करें तो इस हिसाब से अब IPL दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स लीग बन गया है। कुल 48,390 करोड़ रुपए में इसके राइट्स बिके हैं। BCCI के सचिव जय शाह ने कहा कि आज के समय में IPL विकास (Growth) का पर्यायवाची बन गया है। ‘स्टार इंडिया’ ने 23,575 करोड़ रुपए में लीग के मीडिया राइट्स खरीदे। इस हिसाब से देखें तो कंपनी ने हर मैच के लिए 57.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
वहीं IPL के डिजिटल राइट्स 23,758 करोड़ रुपए में ‘Viacom 18’ ने खरीदे। इस कंपनी का स्वामित्व रिलायंस के पास है। उसने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम के लिए भी डिजिटल राइट्स अपने नाम किया। वहीं ‘टाइम्स’ को ‘मिडिल ईस्ट नॉर्थ अफ्रीका (MENA)’, अमेरिका और बाक़ी देशों के राइट्स मिले। जय शाह ने कहा कि ‘स्टार इंडिया’ की बोली महामारी के बावजूद BCCI की संगठनात्मक क्षमता को दिखाता है।
I congratulate Viacome18 for winning Aus, SA, UK,
— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
Times have got MENA & US, who win the Rest of the World Rights. The IPL is as popular outside India as it is here and
the viewers will be able to enjoy top-class cricket.
वहीं ‘Viacom 18’ की बोली की बात करते हुए जय शाह ने कहा कि भारत ने डिजिटल क्रांति देखी है और इस क्षेत्र की क्षमताएँ असीमित हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र ने क्रिकेट की दुनिया को भी बदल दिया है। उन्होंने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया विजन’ में क्रिकेट के विकास के लिए इसका बड़ा योगदान रहा है। IPL के मीडिया राइट्स की वैल्यू 2017 के मुकाबले ढाई गुना बढ़ गई है। इससे पहले सारे राइट्स स्टार के पास ही थे।