₹200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस पर एक बार फिर कार्रवाई की है। जाँच एजेंसी ने अभिनेत्री की 7 करोड़ 27 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। ये रकम जैकलीन ने फिक्स डिपॉजिट के नाम पर अपने पास रखी हुई थी। इस कार्रवाई के अलावा जैकलीन के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, “प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति फिक्स डिपोजिट है।”
Enforcement Directorate (ED) has attached assets worth Rs 7.27 crores of Bollywood actor Jacqueline Fernandez, in a money laundering case involving jailed conman Sukesh Chandrashekhar. The attached property is a fixed deposit: Sources
— ANI (@ANI) April 30, 2022
(File pic) pic.twitter.com/mQEZ8rkkju
ED के शिकंजे पर जैकलीन
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ठगी के मामले में ईडी ने जैकलीन से तीन बार पूछताछ की है। जाँच एजेंसी पर एक्स्ट्रेस के खिलाफ सुकेश से जुड़े होने के तमाम सबूत हैं। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। इससे पहले 5 दिसंबर 2021 को जैकलीन ने देश से बाहर जाने की कोशिश की थी। हालाँकि अधिकारियों द्वारा उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया।
जैकलीन को मिले तोहफे
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की ठगी केस में जाँच करते हुए जैकलीन फर्नांडीस का नाम सामने आया था। दोनों के करीबी रिश्तों को बयां करती कई तस्वीरें भी मीडिया में लीक हुई थीं। इसके बाद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा एक्ट्रेस को दिए गए तोहफों की लिस्ट ने लोगों को चौंका दिया।
ED की चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को एक विदेशी घोड़ा, गुच्ची के तीन डिजाइनर बैग, शेनल और गुच्ची (Gucci) के कपड़े, लुई वीटॉन (Louis Vuitton) के शूज, दो डायमंड ईयररिंग, मल्टीस्टोन ईयररिंग और दो हरमेस ब्रेसलेट गिफ्ट किए थे, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में हैं।
सुकेश ने जैकलीन को एक मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की थी, जो उन्होंने वापस कर दी थी। सुकेश ने जैकलीन के जीजा वारेन फर्नांडीस के अकाउंट में भी 15,00,000 रुपए ट्रांसफर किए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है। जैकलीन ने बताया कि इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन को 15 लाख रुपए कैश भी भेजे थे।
अमित शाह के नाम पर ठग ने की जैकलीन से दोस्ती
जैकलीन ने पूछताछ में ईडी को बताया था कि, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से दोस्ती करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया। उसने यह दावा किया था कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के ‘राजनीतिक परिवार’ से है।