इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने मंगलवार (15 फरवरी) को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जो वायरल हो गया। दरअसल, पीटरसन ने अपना पैन कार्ड खोने की जानकारी देते हुए उन्होंने भारत के लोगों से मदद माँगी। उन्होंने पहले अंग्रेजी में ट्वीट किया, फिर हिंदी में। अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी टैग किया।
भारत कृपया मदद करें⚠️
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 15, 2022
मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है।
क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?
cc @narendramodi 🙏🏽
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “भारत कृपया मदद करें⚠️ मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूँ लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है। क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूँ? cc @narendramodi 🙏🏽”
पीटरसन का कहना था कि वह सोमवार को यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनका पैन कार्ड खो गया है और काम के लिए उन्हें पैन कार्ड की सख्त जरूरत है। उनके इस ट्वीट के बाद आयकर विभाग ने भी जवाब देते हुए मदद की पेशकश की। इस पर आयकर विभाग ने कहा, “हम यहाँ आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। यदि आपके पास अपका पैन विवरण है तो भौतिक पैन कार्ड (फिजिकल पैन कार्ड) के पुनर्मुद्रण (रिप्रिंट) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए कृपया इन लिंक पर जाएँ।”
In case, however, you don’t remember your PAN details and need to ascertain the PAN for applying for reprint of physical card, please write to us at [email protected] & [email protected] (2/2)
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 15, 2022
अपने दूसरे ट्वीट में आयकर विभाग ने कहा, “यदि आपको अपना पैन विवरण याद नहीं है और भौतिक कार्ड रीप्रिंट कराने के लिए आवेदन करने के लिए पैन का पता लगाने की आवश्यकता है तो कृपया हमें [email protected] और [email protected] पर मेल करें।” इसके बाद पीटरसन ने आयकर विभाग को धन्यवाद दिया।
पीटरसन भारत के प्रति अपने लगाव को समय-समय जाहिर करते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीटरसन को चिट्ठी भी लिखी थी। इसके बाद पीटरसन ने पीएम मोदी का आभार जताया था और कहा था कि एक अरब की जनसंख्या वाला यह देश महाशक्ति है।
पीटरसन क्रिकेट कमेंट्री के लिए अक्सर भारत आते रहते हैं और IPL में कमेंट्री पैनल से जुड़े हुए हैं। वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और पुणे सुपरजाएंट्स जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं।
इतना ही नहीं, पीटरसन असम में गैंडों को प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा भी वह भारत में कई से जुड़े हुए हैं। यहाँ टैक्स भरने के लिए उन्हें पैन कार्ड रखना जरूरी है। बता दें कि भारतीय नागरिक सहित उन विदेशियों को भी भारत में टैक्स भरना अनिवार्य है, जो यहाँ कमाई करते हैं और टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है।