Tuesday, September 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यमनु भाकर… एकमात्र भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने 1 ही ओलंपिक में जीत लिए 2-2 मेडल:...

मनु भाकर… एकमात्र भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने 1 ही ओलंपिक में जीत लिए 2-2 मेडल: सरबजोत सिंह के साथ मिल पेरिस में देश को दिलाया दूसरा कांस्य

याद हो कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में तकनीकी खराबी के कारण वो मेडल जीतने से चूक गई थीं, ऐसे में उन्होंने शानदार वापसी की है।

पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में भारत की खिलाड़ी मनु भाकर ने शूटिंग में दूसरा कांस्य पदक जीत लिया है। ये कांस्य पदक मनु भाकर ने अपने साथी खिलाड़ी सरबजोत सिंह के साथ मिल कर जीता। 2024 के ओलंपिक खेलों में मनु भाकर पहले भी एक ब्रॉन्ज़ मैडल जीत चुकी हैं। ये टूर्नामेंट के इस संस्करण में देश के लिए पहले मेडल भी था। उन्होंने पिस्टल शूटिंग में इसे अपने नाम किया। याद हो कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में तकनीकी खराबी के कारण वो मेडल जीतने से चूक गई थीं, ऐसे में उन्होंने शानदार वापसी की है।

मनु भाकर तब इतनी निराश हो गई थीं कि उन्होंने खेल को अलविदा कह पढ़ाई में या अन्य सेवाओं में अपना करियर बनाने का मन बना लिया था। 2023 में कोच जसपाल राणा ने उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने मनु भाकर से कहा कि वो न सिर्फ देश, बल्कि दुनिया की सबसे बेहतरीन शूटरों में से एक हैं, ऐसे में उन्हें निर्णय लेना है कि वो अपने करियर को किस दिशा में ले जाना चाहती हैं। इस ओलंपिक में मनु भाकर ने देश के लिए पहला मेडल वोमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता।

ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। शूटिंग में मेडल के लिए भारत ने 12 वर्षों का इंतज़ार किया है। इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग ने ये कारनामा किया था। मनु भाकर ने बताया कि खेल के दौरान वो अपने स्कोर से ज्यादा प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रही थीं। मनु भाकर ने DU के लेडी श्रीराम कॉलेज से 2021 में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। अब वो एक ओलंपिक में 2 कांस्य पदक अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

अब मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ‘शूटिंग – मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल टीम’ में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है। दक्षिण कोरिया से इनका मुकाबला था। शुरू में तो ये संघर्ष करते नज़र आए, लेकिन फिर 2-2 से बराबरी की, इसके बाद आँकड़ा 4-2 हो गया, फिर इसके बाद मुकाबला 21-20.8 रहा, लेकिन अंत में भारतीय टीम विजेता रही। भारत ने 16-10 से ये मुकाबला जीता। सरबजोत सिंह जहाँ हरियाणा के अम्बाला के हैं, वहीं मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -