सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के बैंक अकाउंट से रिया चकवर्ती के भाई के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
सीबीआई ने गुरुवार को रिया सहित 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था। आज ईडी ने आगे की पड़ताल में रिया से उनकी पिछले 3 साल की आय के स्रोत का जवाब माँगा।
इस बीच खबर आई है कि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे सीधे सुशांत के अकाउंट से ट्रांस्फर हुए। इसका खुलासा सीएनएन- न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में किया।
सीएनएन-न्यूज 18 का दावा है कि उनके हाथ शौविक की बैंक स्टेटमेंट लगी है। यह बताती है कि सुशांत के अकाउंट से पैसा शोविक के खाते में ट्रांसफर किया गया था।
गौरतलब है कि ईडी, सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत के बाद रिया और उनके परिजनों समेत 4 लोगों से पूछताछ कर रही है। इन पर आरोप है कि इन्होंने सुशांत के कमाए पैसों की हेर-फेर की।
अधिकारियों के अनुसार, आज रिया से इस संबंध में पूछताछ हुई। इसके लिए वह केंद्रीय एजेंसी के समक्ष अपने भाई शौविक से साथ आई। इसके अलावा श्रुति मोदी भी एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के बाद पेश हुई।
टाइम्स नाऊ की खबर भी दावा करती है कि उनके पास शौविक की बैंक स्टेटमेंट है। जिसमें साफ पता चल रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने शौविक के खाते में कई बार पैसे ट्रांसफर किए हैं।
सुशांत के खाते से शौविक के खाते में सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन 40,000 रुपए का 10 जून, 2019 को किया गया। इसके अलावा इससे कम रुपए के कई ट्रांजैक्शन किए गए।
#Breaking | Sushant Singh Rajput transferred money to the account of Rhea Chakraborty’s brother Showik.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 7, 2020
Details by TIMES NOW’s Vivek Narayan. | #RheaArrestNext pic.twitter.com/b2t4T2vHfH
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले बैंक से अपने खाते को बंद करने के लिए कहा था और वह नया खाते खोलने के लिए कहा था। इस बात की जानकारी सुशांत की फैमिली ने बिहार पुलिस को दी थी।
यहाँ यह भी बता दें कि शौविक चक्रवर्ती का नाम उन्हीं लोगों में है जिनके खिलाफ़ कल सीबीआई ने मामला दर्ज किया। इसके अलावा उसे लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की कंपनी में हिस्सेदार रह चुके हैं।