Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यPak के बाद अब न्यूजीलैंड से एकतरफा हार, रन रेट भी बिगड़ा: T20 वर्ल्ड...

Pak के बाद अब न्यूजीलैंड से एकतरफा हार, रन रेट भी बिगड़ा: T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए धुँधली हुई सेमीफाइनल की उम्मीदें

सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली और अर्धशतक से चूक गए। इस एकतरफा हार से भारत के रन रेट पर भी असर पड़ा है।

T20 विश्व कप के लगातार दूसरे मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को मात दी। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल 17 गेंदों मर 20 रन बना कर बुमराह की गेंद पर चलते बने। लेकिन, उसके बाद डेरिल मिशेल और कप्तान केन विलियम्सन ने पारी को संभाला। न्यूजीलैंड ने पहले 10 ओवर में ही एक विकेट पर 83 रन जड़ दिए थे।

इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की बड़ी साझेदारी की, जिसने मैच को भारत से छीन लिया। 13वें ओवर में बुमराह की गेंद पर मिशेल जरूर आउट हो गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली और अर्धशतक से चूक गए। इस एकतरफा हार से भारत के रन रेट पर भी असर पड़ा है। कप्तान केन विलियम्सन 31 गेंदों में 33 रनों की पारी खेल कर नाबाद रहे।

कैसी रही थी भारत की बल्लेबाजी पारी

टी20 विश्वकप सीरी में रविवार (31 अक्टूबर 2021) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का ऑप्शन चुना था। शुरुआती तौर पर न्यूजीलैंड को अपने फैसले का फायदा भी मिला। न्यूजीलैंड के पेस अटैक ने भारतीय बल्लेबाजी को झटके देकर बड़ा झटका दिया।

भारत का पहले विकेट तीसरे ओवर में ईशान किशन के रूप में गिरा, जब उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने केवल 4 रनों के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद पारी को संभालने के लिए रोहित शर्मा आए, लेकिन वो भी अधिक देर क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्हें एडम मिल्ने की गेंद पर जीवनदान भी मिला था, लेकिन फिर भी वो उसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। छठे ओवर में टिम साउदी की बलखाती गेंद ने लोकेश राहुल को आउट कर भारत को दूसरा छटका दे दिया।

जबकि, रोहित शर्मा ईश सोढ़ी की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले कि टीम इंडिया कुछ संभल पाती अगले ही ओवर में सोढ़ी ने फिर से कमाल दिया और केवल 9 रनों पर ही कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत का पाँचवा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। उन्हें एडम मिल्न ने 19 गेदों में 12 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद कुंगफू पांड्या यानि कि हार्दिक पांड्या को ट्रेंट बोल्ट ने 23 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं भारत का सातवाँ विकेट शार्दूल ठाकुर के रूप में गिरा, जो एक भी रन नहीं बना पाए।

इसी के साथ कुल 20 ओवरों में भारत ने 7 विकेट गँवा कर 110 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 111 रनों की आवश्यकता थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -