पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने मेडल टैली में भारत का खाता खोल दिया है। मनु भाकर ने 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने आखिर तर कोरियाई खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वो तीसरे नंबर पर रही। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक, दोनों ही दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों ने जीता है। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है। मनु भाकर ने फाइनल में 221.7 अंक के साथ कांस्य पदक जीता है।
आखिर तक कोरियाई खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर
मनु भाकर एक समय सिल्वर की तरफ भी बढ़ रही थी और आखिरी शॉट से पहले .1 अंक से आगे भी थी। आखिरी शॉट से पहले मनु का स्कोर 211.4 अंक था, तो कोई खिलाड़ी का 211.3… दोनों ही खिलाड़ियों ने आखिरी शॉट बेहतरीन लगाया, जिसमें मनु ने 10.3 का शॉट लगाया, तो कोरियाई खिलाड़ी ने अपनी सांसों पर काबू रखते हुए 10.5 का स्कोर किया, जिसके दम पर वो महज 0.1 अंक से आगे निकल गई। हालाँकि आखिरी शॉट में उनका स्कोर उतना बेहतर नहीं रहा और 9.6 का ही स्कोर लगा सकी, वहीं YJ Oh ने 243.2 अंक के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता, तो YJ KUM 241.3 अंकों के साथ सिल्वर पदक जीती। मनु 221.7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही और भारत का खाता खोल दिया।
भारत की ओलंपिक टीम ने मनु को बधाई दी है।
ITS A BRONZE!!! Our first medal at @paris2024 comes in shooting courtesy of @realmanubhaker Fantastic shooting all along to bring home our first medal 🥉👏🏽👏🏽#JeetKiAur #Cheer4Bharat pic.twitter.com/hzTuN9G0I3
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 28, 2024
मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं। हालाँकि क्वालिफिकेशन राउंट में टॉप पर रही हंगरी की वी मेजर नाम की खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में आखिरी यानी आठवें नंबर पर रहीं। इसी के साथ मनु भाकर शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं। यही नहीं, उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया। 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था।