Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यमनु भाकर ने दिलाया पेरिस ओलंपिक का पहला पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा...

मनु भाकर ने दिलाया पेरिस ओलंपिक का पहला पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में जीता कांस्य पदक, कोरियन खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर

मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं। हालाँकि क्वालिफिकेशन राउंट में टॉप पर रही हंगरी की वी मेजर नाम की खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में आखिरी यानी आठवें नंबर पर रहीं।

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने मेडल टैली में भारत का खाता खोल दिया है। मनु भाकर ने 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने आखिर तर कोरियाई खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वो तीसरे नंबर पर रही। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक, दोनों ही दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों ने जीता है। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है। मनु भाकर ने फाइनल में 221.7 अंक के साथ कांस्य पदक जीता है।

आखिर तक कोरियाई खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर

मनु भाकर एक समय सिल्वर की तरफ भी बढ़ रही थी और आखिरी शॉट से पहले .1 अंक से आगे भी थी। आखिरी शॉट से पहले मनु का स्कोर 211.4 अंक था, तो कोई खिलाड़ी का 211.3… दोनों ही खिलाड़ियों ने आखिरी शॉट बेहतरीन लगाया, जिसमें मनु ने 10.3 का शॉट लगाया, तो कोरियाई खिलाड़ी ने अपनी सांसों पर काबू रखते हुए 10.5 का स्कोर किया, जिसके दम पर वो महज 0.1 अंक से आगे निकल गई। हालाँकि आखिरी शॉट में उनका स्कोर उतना बेहतर नहीं रहा और 9.6 का ही स्कोर लगा सकी, वहीं YJ Oh ने 243.2 अंक के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता, तो YJ KUM 241.3 अंकों के साथ सिल्वर पदक जीती। मनु 221.7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही और भारत का खाता खोल दिया।

भारत की ओलंपिक टीम ने मनु को बधाई दी है।

मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं। हालाँकि क्वालिफिकेशन राउंट में टॉप पर रही हंगरी की वी मेजर नाम की खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में आखिरी यानी आठवें नंबर पर रहीं। इसी के साथ मनु भाकर शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं। यही नहीं, उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया। 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -