पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड से हार के साथ ही ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। हालाँकि, हार-जीत का फैसला होने से पहले ही ये सुनिश्चित हो गया था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड के स्कोर को उसे मात्र 6.2 ओवर में चेज करना था जो असंभव था। इंग्लैंड ने 93 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान का सिर्फ एक बल्लेबाज आगा सलमान ही अर्धशतक जड़ पाए। इंग्लैंड के 337 के जवाब में टीम मात्र 244 पर ढह गई।
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 84 रन जड़े, वहीं हैरी ब्रूक ने 17 गेंदों पर 30 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली। हैरिस रउफ पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वहीं स्कोर का चेज करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43.3 ओवर में ऑलआउट हो गई, जिसमें डेविड विली के 3 विकेट का योगदान रहा। ये उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिसमें वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज बिना विकेट के नहीं गया। कप्तान बाबर आज़म ने 45 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन वो इस शुरुआत को आगे नहीं ले जा सके।
प्रेजेंटेशन के दौरान बाबर आज़म का दर्द छलक गया और उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम ने मैच जीत लिया होता तो आज दृश्य दूसरा होता। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में गलतियों की बात स्वीकारी। उन्होंने बीच के ओवरों में स्पिनरों द्वारा विकेट न लिए जाने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि हमें मिल-बैठ कर गलतियों को सुधारने के लिए विचार-विमर्श करना होगा। रनों के मामले में ये वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की चौथी सबसे बड़ी हार है।
2019 से लेकर अब तक वनडे मैचों में इंग्लैंड ने 10 में से 8 मैच पाकिस्तान को हराया है, जबकि एक का रिजल्ट नहीं निकला और एक ही मैच पाकिस्तान जीत पाया। इसके साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी क्वालीफाई कर गया है। इसके साथ ही अब साफ़ हो गया है कि बुधवार (15 नवंबर, 2023) को भारत और न्यूजीलैंड भिड़ेंगे और दोनों में जो जीतेगा वो फाइनल में पहुँचेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक फाइनल में पहुँचेगा।
RIZWAN IS OFFERING NAMAZ DURING THE DRINKS BREAK. #PAKvsENG #PAKvENG pic.twitter.com/1uGx4dBmDg
— Umar Gul (@UmarGulPAK) November 11, 2023
पाकिस्तान अब अगले 1 वर्ष तक कोई वनडे नहीं खेलेगा, क्योंकि उसका अगला ODI मैच सीधा नवंबर 2024 में है। वहीं ताज़ा मैच की बात करें तो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान के आउट होने का खूब मजाक बना। वो क्लीन बोल्ड होने के बाद जमीन पर गिर पड़े। बताया गया कि उन्हें ‘क्रैम्प्स’ आ गया है। हालाँकि, लोगों ने सोशल मीडिया में कहा कि वो ड्रामा कर रहे हैं। मोहम्मद रिज़वान ने इस मैच में भी ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज़ पढ़ी। वहीं हैरिस रउफ किसी भी वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन और छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।