Saturday, December 21, 2024
Homeविविध विषयअन्यनमाज़ पढ़ी, क्रैम्प्स आया और गिर पड़े... मोहम्मद रिज़वान के ड्रामे के साथ ही...

नमाज़ पढ़ी, क्रैम्प्स आया और गिर पड़े… मोहम्मद रिज़वान के ड्रामे के साथ ही वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, पिटाई के मामले हैरिस रउफ ने बनाया ‘महान’ रिकॉर्ड

प्रेजेंटेशन के दौरान बाबर आज़म का दर्द छलक गया और उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम ने मैच जीत लिया होता तो आज दृश्य दूसरा होता।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड से हार के साथ ही ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। हालाँकि, हार-जीत का फैसला होने से पहले ही ये सुनिश्चित हो गया था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड के स्कोर को उसे मात्र 6.2 ओवर में चेज करना था जो असंभव था। इंग्लैंड ने 93 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान का सिर्फ एक बल्लेबाज आगा सलमान ही अर्धशतक जड़ पाए। इंग्लैंड के 337 के जवाब में टीम मात्र 244 पर ढह गई।

इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 84 रन जड़े, वहीं हैरी ब्रूक ने 17 गेंदों पर 30 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली। हैरिस रउफ पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वहीं स्कोर का चेज करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43.3 ओवर में ऑलआउट हो गई, जिसमें डेविड विली के 3 विकेट का योगदान रहा। ये उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिसमें वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज बिना विकेट के नहीं गया। कप्तान बाबर आज़म ने 45 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन वो इस शुरुआत को आगे नहीं ले जा सके।

प्रेजेंटेशन के दौरान बाबर आज़म का दर्द छलक गया और उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम ने मैच जीत लिया होता तो आज दृश्य दूसरा होता। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में गलतियों की बात स्वीकारी। उन्होंने बीच के ओवरों में स्पिनरों द्वारा विकेट न लिए जाने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि हमें मिल-बैठ कर गलतियों को सुधारने के लिए विचार-विमर्श करना होगा। रनों के मामले में ये वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की चौथी सबसे बड़ी हार है।

2019 से लेकर अब तक वनडे मैचों में इंग्लैंड ने 10 में से 8 मैच पाकिस्तान को हराया है, जबकि एक का रिजल्ट नहीं निकला और एक ही मैच पाकिस्तान जीत पाया। इसके साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी क्वालीफाई कर गया है। इसके साथ ही अब साफ़ हो गया है कि बुधवार (15 नवंबर, 2023) को भारत और न्यूजीलैंड भिड़ेंगे और दोनों में जो जीतेगा वो फाइनल में पहुँचेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक फाइनल में पहुँचेगा।

पाकिस्तान अब अगले 1 वर्ष तक कोई वनडे नहीं खेलेगा, क्योंकि उसका अगला ODI मैच सीधा नवंबर 2024 में है। वहीं ताज़ा मैच की बात करें तो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान के आउट होने का खूब मजाक बना। वो क्लीन बोल्ड होने के बाद जमीन पर गिर पड़े। बताया गया कि उन्हें ‘क्रैम्प्स’ आ गया है। हालाँकि, लोगों ने सोशल मीडिया में कहा कि वो ड्रामा कर रहे हैं। मोहम्मद रिज़वान ने इस मैच में भी ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज़ पढ़ी। वहीं हैरिस रउफ किसी भी वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन और छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -