ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल) ने हिंदूफोबिक पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्रजेंटर बनाया था। लेकिन, अब खबर है कि भारत ने उसे वापस भेज दिया है। दावा किया जा रहा है कि भारत और हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान के साथ ही साइबर क्राइम को लेकर विवाद के चलते यह फैसला लिया गया है।
जैनब अब्बास को डिपोर्ट किए जाने की खबरों को पाकिस्तानी मीडिया द्वारा किए जा रहे दावों से भी बल मिल रहा है। ‘समा टीवी’ ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि जैनब अब्बास ने सुरक्षा कारणों के चलते भारत छोड़ दिया है। वह फिलहाल दुबई में हैं। उस पर भारत विरोधी ट्वीट्स करने और साइबर क्राइम से जुड़े आरोप हैं। इससे पहले ‘समा टीवी’ ने अपने पोस्ट में उसे भारत से निकाले जाने की बात कही थी। लेकिन, बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
Pakistani sports presenter Zainab Abbas has safely exited India over "safety concerns"
— SAMAA TV (@SAMAATV) October 9, 2023
She is currently in Dubai; allegations involve #cybercrime and old anti-India tweets #ICCWorldCup2023 #IndiaPakistan #WorldCup2023 pic.twitter.com/DRWKMZs0qS
बता दें कि इससे पहले एडवोकेट विनीत जिंदल ने जैनब अब्बास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उसके खिलाफ IPC की धारा 153ए, 295, 506, 121 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने जैनब के खिलाफ बीसीसीआई सचिव जय शाह को पत्र लिखा था।
बता दें कि आईसीसी द्वारा वर्ल्ड कप का प्रजेंटर बनाए जाने के बाद जैनब अब्बास ने एक्स पर पोस्ट लिखकर खुशी भी जताई थी। लेकिन अब यदि उसे भारत से डिपोर्ट करने की खबर पक्की है तो उसकी खुशियों पर पानी फिर चुका है। जैनब को भारत से बाहर निकाले जाने को लेकर नेटिजेन्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “हिंदूफोबिक जैनब अब्बास का विश्व कप कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। उसके हिंदू विरोधी ट्वीट के लिए भिखारी देश पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है।”
Hinduphobic Zainab Abbas’s world cup contract terminated and she is sent back to Bhikari desh Pakistan over her anti-Hindu tweets! #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/mCXzS1HIFa
— JIX5A (@JIX5A) October 9, 2023
धीरज सिंह नामक यूजर ने लिखा, “भिखारियों को घी हजम नहीं होता। लात पड़ गई जिहादिन को।”
Bhikhariyo ko ghee hajam nahi hoti. Laat pad gayi Jihadan ko 🤣🤣
— Dheeraj Singh 🇮🇳 (@singhdheeraj9) October 9, 2023
एक यूजर ने लिखा, “अब रोटी कहाँ खाएगी भिखारी, वहाँ आटा तो होगा नहीं।”
Ab roti kaha khayegi bikhodi, waha aata to hoga nahi
— ☮️🕉️ (@saajan1011) October 9, 2023
एक यूजर ने पोस्ट कर कहा, “चली गई राक्षसी।”
चली गयी राक्षसी 😂
— भज गोविंदम मूढ़मते( सनातनी) (@MnR_indie) October 9, 2023
Naks नामक यूजर ने लिखा, “अब आतंकियों को वीजा नहीं देना चाहिए।”
Now no visa to any terrorist 🫵🫵
— Naks..! (@oyenakss) October 9, 2023
रो जूट नामक यूजर ने लिखा, “बीसीसीआई ने बहुत बड़ा विकेट हासिल किया है। स्वच्छ भारत अभियान की यह बड़ी जीत है।”
Huge W for BCCI , Swach Bharat abhiyan prevailed.
— *Roe Joot* (@ImGani22) October 9, 2023
हिंदूफोबिक टिप्पणियों से भरा रहा है जैनब अब्बास का इतिहास
जैनब अब्बास के एक्स हैंडल का पुराना यूजर नेम ‘ZainabLovessrk’ था। उसने साल 2014 में शाकाहारियों और भारत में तेज गेंदबाजों की कमीं को लेकर हिंदूफोबिक ट्वीट किया था, जिसमें उसने भारतीयों के शाकाहारी होने का भी मजाक उड़ाया था। कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं।
A Rabid Hindu Hater from Pakistan is among the ICC presenters for the World Cup
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) October 2, 2023
Shameful pic.twitter.com/2sezuNbafl
जैनब के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉन देखिए:
जैनब ने एक और ट्वीट में गाय का मजाक उड़ाया था। उसके ऐसे कई पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उससे पूछ रहे हैं कि क्या ये वही जैनब है, जो हिंदूफोबिक हुआ करती थी।