ICC वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जहाँ भारत की एंट्री हो चुकी है, वहीं पाकिस्तान की हालत खस्ता है। अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारें दिखाने का काम किया है। शनिवार (4 नवंबर, 2023) को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच को पाकिस्तानी खेल प्रशसंक शायद ही याद करना चाहेंगे। इसमें पाकिस्तान के पहले गेंदबाजी चुनी और 68 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे का विकेट गिरा।
हालाँकि, इसके बाद जो हुआ उससे पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छूट गए। 11वें ओवर में कॉनवे का विकेट गिरा, इसके बाद अगले 23 ओवर तक पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला। इसका कारण रहा चोट के बाद लौटे कप्तान केन विलियम्सन की 95 रनों की पारी और रचिन रवींद्र की 108 रनों की शतकीय पारी। दोनों ने मिल कर 193 रनों की पार्टनरशिप की। आउट होने से पहले दोनों पाकिस्तान को अच्छा-खासा डैमेज दे चुके थे।
इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी जम कर पिटाई हुई। भारतीय मूल के रचिन रवींद्र अब तक इस टूर्नामेंट में 523 रन बना चुके हैं और किसी भी वर्ल्ड कप में 25 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी के लिए ये सर्वाधिक हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 1996 के वर्ल्ड कप में इतने ही रन जड़े थे। न्यूजीलैंड ने 40वाँ ओवर खत्म होने से पहले ही 300 रनों का आँकड़ा पार कर लिया था। डेरिल मिशेल 18 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेल कर आउट हुए।
Shaheen Afridi was about to do Sajda, but suddenly, a Hindutva goon, Rachin Ravindra, bashed him left and right with the bat and scored a century to stop him from doing Sajda. 💔#PAKvsNZ pic.twitter.com/0J4dDIAnRm
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) November 4, 2023
वहीं मार्क चैपमैन भी 27 गेंदों पर 39 रन मार कर आउट हुए। शाहीन अफरीदी इस मैच में अंत-अंत तक एक अदद विकेट के लिए तरस गए। उन्हें 10 ओवर में कुल 90 रनों की मार पड़ी। अंत में उतरे मिशेल सैंटनर की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 400 रनों के आँकड़े को पार किया। उन्होंने 17 गेंदों पर 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। न्यूजीलैंड ने कुल 401 रन जड़े। पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।