पाकिस्तानी एंटरटेनर सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) पिछले कुछ हफ्तों से ट्विटर पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने नवंबर की शुरुआत में ट्वीट किया था, “मैं जिम्बाब्वे के लड़के से निकाह करूँगी, अगर उनकी टीम रोमांचक तरीके से अगले मैच में भारत को हरा देती है तो।” इस ट्वीट के वायरल होने के बाद भारत के कई लोगों ने उनके इस प्रस्ताव का मजाक उड़ाया था। हालाँकि, उन्होंने ऐसा ट्वीट पहली बार नहीं किया था। इससे पहले भी वह निकाह का प्रस्ताव देने वाले ट्वीट कर चुकी हैं।
I’ll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
सहर शिनवारी ने 11 सितंबर 2022 को भी इसी तरह एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “अगर आज श्रीलंका जीत जाती है तो मैं श्रीलंकाई लड़के से निकाह करूँगी।”
If Sri Lanka wins today I’ll marry a Sri Lankan guy 😊
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 11, 2022
शिनवारी इस तरह से अन्य देश के खिलाड़ियों को बार-बार निकाह का प्रस्ताव देकर खुद ही सोशल मीडिया पर अपना मजाक बना चुकी हैं। अनजाने में ही सही लेकिन, शिनवारी का जुनून काफी हद तक सभी को समझ में आ रहा है। पाकिस्तानियों का एक और जुनून भारत और भारत की राजनीति को लेकर भी है। शिनवारी द्वारा गुरुवार (17 नवंबर 2022) तड़के को किए गए ट्वीट से यह साफ जाहिर होता है।
I bet BJP is going to get a shameful defeat in Gujarat state elections. If it dint happen, call me anything you want then 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 16, 2022
शिनवारी ने अपने ट्वीट में दावा किया कि गुजरात में बीजेपी हारेगी और अगर ऐसा नहीं हुआ है तो कोई भी उन्हें कुछ भी कह सकता है। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं शर्त लगाती हूँ कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को शर्मनाक हार मिलने वाली है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो मुझे जो मन चाहे वह कहकर बुलाओ।”
उनके पिछले पोस्ट की भी काफी आलोचना हुई थी। उन्हें पता है कि भारतीय भी पाकिस्तानियों का मजाक उड़ाना पसंद करते हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने ट्वीट किया कि कैसे आम आदमी पार्टी गुजरात में चुनाव जीतेगी। उन्होंने लिखा, “पूर्वानुमान के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ गुजरात में भारी उलटफेर करेगी।”
Aam Admi Party of Arvind Kejrival will make huge upset in Gujarat for BJP according to prediction 😊
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 16, 2022
भारत से मिल रही तवज्जो से उत्साहित शिनवारी ने फिर ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की।
Aam Admi Party can truly take India out of poverty and toilets deficiency 👍
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 16, 2022
इंटरनेट की भाषा में कहें तो शिनवारी जो कर रही हैं, उसे ‘टट्टी पोस्टिंग’ और ‘बेटिंग’ कहा जाता है। आम तौर पर मशहूर होने के लिए, फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए या फिर किसी का रिएक्शन पाने के लिए ऐसे ट्वीट किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ होने के लिए यह एक आम हथकंडा है।
अक्सर, विज्ञापन या किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन, सेल के लिए भी पैसे देकर लोगों या ब्रांड द्वारा ऐसी लोकप्रियता का लाभ उठाया जाता है। जैसा कि देखा जा सकता है, सहर शिनवारी के ट्विटर बायो में एक लाइन लिखी हुई है, जिससे लोग डायरेक्ट उन तक अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए पहुँच सकते हैं। उनके बॉयो में साफ लिखा गया है, ‘बिजनेस और ब्रांड के पेड प्रमोशन के मुझे DM करें।
शिनवारी ने नरेंद्र मोदी के विरोध में और राहुल गाँधी के समर्थन में भी ट्वीट किए हैं।
Only Rahul Gandhi ji can save India from hatemongers BJP & RSS 🙏
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 27, 2022
इस साल सितंबर 2022 में शिनवारी ने ट्वीट किया कि कैसे सिर्फ राहुल गाँधी ही भारत को बीजेपी और आरएसएस से बचा सकते हैं।
Rahul Gandhi ji can rescue india from from becoming Hindutwa Nazi state. Every Indian who wants to see a progressive and pluralistic India should support congress ✋
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 27, 2022
शिनवारी आरएसएस (RSS) को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं।
I’ve no animosity towards India. Infact I love this country & its rich culture. But I shall not stop criticism on religious hatemongers everywhere whether they’re in Pakistan in form of TLP or in India as RSS/BJP. We need leaders like Imran Khan & Rahul Gandhi.
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 26, 2022
दिलचस्प बात यह है कि कॉन्ग्रेस समर्थक और नेता भी इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल आरएसएस से जुड़े लोगों के लिए करते हैं।
After watching results in Rajasthan Chattisgarh and Madhya Prdesh now its clearly Congress Party is coming back in Takht-e-Delhi and I must congratulate @RahulGandhi in advance for becoming Pradhan Mantry of India in 2019 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) December 11, 2018
#MadhyaPradeshElections2018
2019 के आम चुनाव से पहले शिनवारी ने 2018 में ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गाँधी का समर्थन किया था।
I wish @sherryontopp is made foregn minister of India when @RahulGandhi came in power 🙂#MinimumIncomeGuarantee
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) March 25, 2019
मालूम हो कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तानी नेताओं के साथ होने का आरोप लगाया था।
Narendra Modi is the present day Ravan
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) October 26, 2022
26 अक्टूबर को ट्वीट करके वह कहती है, “नरेंद्र मोदी आज के रावण हैं।”
Modi government is like a cancer in the heart of South Asia that is not letting this region to see a long lasting peace.
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) October 5, 2022
वह ‘भक्त’ का मजाक भी उड़ाती हैं और चाहती हैं कि सीएए को निरस्त कर दिया जाए।
So according BJP bhakts, criticizing that extremist Yogi Adithyanath and Modi is equal to criticizing Hinduism. 🤔
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 14, 2022
Muslims of India need to learn from Sikhs about how to remain incessant in struggle for their rights. Had they continued protest in Shaheen Bagh and other major cities, Modi would’ve already revoked citizenship laws by now.
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 20, 2021
सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आने वाले वहाँ के धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को नागरिकता देने का प्रावधान है। यह इन देशों के मुस्लिम नागरिकों के भारत आने पर भी प्रतिबंध नहीं लगाता है, लेकिन इसके लिए अलग प्रावधान है। सीएए विशेष रूप से केवल इन तीन देशों में प्रताड़ित किए जा रहे 6 अल्पसंख्यक धार्मिक समूहों के लिए है।
Modi was thrown out of Punjab by the people of Khalistan today. Sardars rocked Hindutwa Sarkar shocked 😀
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) January 5, 2022
शिनवारी पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित अलगाववादी खालिस्तानी समूह का भी समर्थन करती हैं, जो सिखों के लिए एक अलग देश खालिस्तान बनाना चाहता है।
I want to tell my all Sardar pravan in Indian Occupied Ambarsar tey Chandigarh
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) August 27, 2021
Khalistan Jindabad ✌️
शिनवारी हिंदुओं और सिखों को बाँटने की कोशिश करती हुए भी देखी गई हैं।
Heard most of the victims in Haryana blast belonged to Sikh community. Clearly looks like hindutwa group is trying to turn Khalistan into another war zone through terror activities. Silence of United States & West is going to cost this region an irreparable damage.
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) December 23, 2021
यह तथाकथित किसानों के आंदोलन के दौरान अक्सर इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें खालिस्तानी तत्व दिल्ली सीमा पर विरोध-प्रदर्शन का समर्थन कर रहे थे।
Indian Sikhs need someone like Bhagat Singh who can get them rid off this Hindutwa Rashtra and make a free country for them in the heart of Eastern Punjab.#Khalistan #FarmersProtest
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) October 7, 2021
शिनवारी, जो स्पष्ट रूप से भारतीय राजनीति से बहुत अधिक जुड़ी हुई लगती हैं, उनके पास ब्लू टिक वाला वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट भी है। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। कोई मीडिया लेख नहीं है, YouTube पर कोई वीडियो नहीं है, जो इस बात की पुष्टि करता हो कि वह एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं।
वहीं, Avt Khyber पर भी सहर शिनवारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
दरअसल, Avt Khyber के यूट्यूब चैनल पर भी सहर शिनवारी का कोई जिक्र नहीं है।
थोड़ी और पड़ताल करने पर खैबर न्यूज पर ‘खुबूना ना मरी’ (Khuboona Na Mri) नाम से कुछ ‘मिनी टीवी सीरीज’ का पता चला। लेकिन 2017 में अपलोड किए गए एपिसोड में अंग्रेजी सब-टाइटल नहीं है और कोई भी स्पष्ट रूप से पहचान नहीं सकता है कि ट्विटर पर सहर शिनवारी होने का दावा करने वाली महिला वही एक्ट्रेस है, जो सीरियल का हिस्सा थी।
शिनवारी के इंस्टाग्राम अकाउंट में भी सेम ट्विटर बायो जैसा ही लिखा हुआ है। लगभग 35,000 फॉलोअर्स वाला यह उनका प्राइवेट अकाउंट है। हालाँकि, यह एक वैरिफाइड अकाउंट नहीं है।
वास्तव में, शिनवारी का केवल भारतीय मीडिया ने उल्लेख किया है कि वह दो सप्ताह पहले चर्चा में आई थीं। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में किसी ने भी उनके बारे में कभी कुछ नहीं लिखा। डॉन, द नेशन, अन्य प्रमुख पाकिस्तानी प्रकाशनों में भी उनके बारे में एक भी लेख नहीं है। किसी पाकिस्तानी मीडिया ने उनके बारे में कोई चर्चा नहीं की है। यह दिलचस्प है कि कैसे वह पाकिस्तान में अब तक किसी भी चीज का हिस्सा नहीं रही है और अभी भी उनकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक है।
पाकिस्तान PsyOps (दुश्मन को हराने के लिए मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन) करने के लिए जाना जाता है, ताकि भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नैरेटिव बनाया जा सके। खासकर कश्मीर और ‘हिंदुत्व शासन में मुस्लिमों की दुर्दशा’ जैसे मुद्दों पर बात करके। ज्ञात हो कि इस साल सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद में आसिफ अली का कैच छोड़ा था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर को अचानक सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कुछ अकॉउंट्स से उन्हें देश विरोधी जैसे शब्द तक कहे गए। जो ट्वीट अर्शदीप को देशद्रोही आदि बताते हुए किए गए थे, वो अधिकतर पाकिस्तान और अरब देशों के लोगों ने भारतीय बनकर किए थे।
अक्टूबर 2021 में भारत टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार गया था। उस समय, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था। तब प्रोपेगेंडा करने वाले एक शख्स ने दावा किया था कि भारतीयों ने शमी को गाली दी और हार के लिए दोषी ठहराया क्योंकि वह एक मुस्लिम है।
ऐसे में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि क्या ‘सहर शिरवानी’ एक पाकिस्तानी अभिनेत्री का रियल अकाउंट है, जिसने 2017 में एक धारावाहिक में काम किया था और भारतीय राजनीति से बेहद अच्छी तरह से वाकिफ हैं। हो सकता है, यह सिर्फ एक हनीट्रैप है। कुछ गुप्त उद्देश्यों के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा चलाया जाने वाला प्रोपेगेंडा अकाउंट है।